Video: मैच के बाद धोनी ने लगाई दीपक चाहर को लताड़, गिल का छोड़ा था आसान सा कैच, तो थाला ने सबके सामने कर दी बेइज्जती

MS Dhoni: आईपीएल 16 में कल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) के बीच टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में सीएसके ने गुजरात की टीम को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ चेन्नई की टीम ने अपना पाचवां आईपीएल टाइटल जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली। उनकी जीत के हीरों रहे रवींद्र जडेजा जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर सीएसके को खिताब जिता दिया। जीत के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने दीपक चाहर को रिमांड पर लिया। गुजरात की पारी के दौरान चाहर ने शुभमन गिल का आसान सा कैच छोड़ दिया था।

सीएसके ने खिताब पर जमाया कब्जा

Video: मैच के बाद धोनी ने लगाई दीपक चाहर को लताड़, गिल का छोड़ा था आसान सा कैच, तो थाला ने सबके सामने कर दी बेइज्जती

गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल आईपीएल 2023 के फाइनल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK के सामने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली GT थी। टॉस जीता था सीएसके ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी गुजरात को उनके दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (39) और ऋद्धिमान साहा (54) ने शानदार शुरुआत दी। वहीं मैच की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी खेला साईं सुदर्शन ने जिनके 47 गेंदों पर 96 की बदौलत गुजरात ने 214 रनों का स्कोर खड़ा किया।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की पारी के तीन ही गेंद हुए थे कि बारिश ने खलल डाल दी। इसके बाद अंपायरों ने नया लक्ष्य निर्धारित किया और अब चेन्नई की टीम को 15 ओवर में 172 रन बनाने थे। ऋतुराज गायकवाड़ (26) और डेवन कॉनवे (47) ने टीम को शानदार शुरुआत दी। इसके बाद शिवम दूबे ने 21 गेंदों में 32 तो वहीं अजिंक्य रहाणे ने 13 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। असली काम किया रवींद्र जडेजा ने जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर जीत दिला दी।

दीपक चाहर पर गिरी धोनी की गाज

Video: मैच के बाद धोनी ने लगाई दीपक चाहर को लताड़, गिल का छोड़ा था आसान सा कैच, तो थाला ने सबके सामने कर दी बेइज्जती

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कल गुजरात को उन्हीं के घर में हराकर एक और खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया। रवींद्र जडेजा ने टीम के लिए वो कर दिखाया जो एक समय नामुमकिन लग रहा था। यह सीएसके का पाचवां आईपीएल टाइटल है। जीत के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने दीपक चाहर को रिमांड पर लिया।

दरअसल गुजरात टाइटंस की पारी के दौरान चाहर ने शुभमन गिल का आसान सा कैच छोड़ दिया था। वो तो अच्छा हुआ कि गिल जल्दी आउट हो गए वरना उनके क्रीज पर रहते गुजरात 10-15 रन और बना लेती। धोनी ने मैच के बाद दीपक चाहर को ऑटोग्राफ देने से मना कर दिया। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी नाराजगी भुलकर उनकी जर्सी पर अपना ऑटोग्राफ दे ही दिया। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो:

 

VIDEO: फाइनल मुकाबले में पहली गेंद पर आउट हुए धोनी, 5 सेकेंड तक पूरे स्टेडियम में पसरा मातम

"