Video: &Quot;पहचानता नहीं तू मुझे&Quot; नितीश राणा आउट होने पर लांघ गए सारी मर्यादाएं, ऋतिक शौकीन को दी गंदी-गंदी गाली,मामला हाथापाई तक पहुंचा

Nitish Rana: आईपीएल 16 में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए केकेआर के तीन विकेट गिर चुके हैं। कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) तीन रन बनाकर ऋतिक शौकीन (Hrithik Shokeen) के शिकार बने। दोनों में इसके बाद कहासुनी भी हुई। MI के खिलाड़ियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वानखेड़े में दो तगड़ी टीमें आमने-सामने

Video: &Quot;पहचानता नहीं तू मुझे&Quot; नितीश राणा आउट होने पर लांघ गए सारी मर्यादाएं, ऋतिक शौकीन को दी गंदी-गंदी गाली,मामला हाथापाई तक पहुंचा

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज मुंबई इंडियंस के सामने नितीश राणा की अगुवाई वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की चुनौती है। दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों की अगर बात करें तो मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेटों से हराया था। वहीं KKR की टीम को उनके पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि जीत की पटरी पर वापस लौटा जाए तो वहीं MI अपने होम ग्राउंड पर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: “किंग कोहली से पंगा नहीं लेते” विराट कोहली और सौरभ गांगुली के बीच महासंग्राम देख, सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन कुछ ऐसा रहा

नितीश राणा-ऋतिक शौकीन में टकराव

Video: &Quot;पहचानता नहीं तू मुझे&Quot; नितीश राणा आउट होने पर लांघ गए सारी मर्यादाएं, ऋतिक शौकीन को दी गंदी-गंदी गाली,मामला हाथापाई तक पहुंचा

कोलकाता नाईट राइडर्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। उनकी शुरुआत खराब रही और एन जगदीशन खाता भी नहीं खोल सके और कैमरून ग्रीन के शिकार बने। उनके बाद गुरबाज भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और केवल 8 ही रन अपने खाते में जोड़ सके।

कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) तीन रन बनाकर ऋतिक शौकीन (Hrithik Shokeen) के शिकार बने। दोनों में इसके बाद कहासुनी भी हुई। नितीश राणा आउट होने के बाद ऋतिक शौकीन से उलझ गए। मामला इतना बिगड़ा कि MI के खिलाड़ियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो:

 

6,6,4…, क्रुणाल पंड्या ने 1 ओवर में लुटाए 16 रन तो बौखलाए केएल राहुल, LIVE मैच में सुनाई खरी-खोटी, वायरल हुआ VIDEO