Nitish Rana: आईपीएल 16 में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए केकेआर के तीन विकेट गिर चुके हैं। कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) तीन रन बनाकर ऋतिक शौकीन (Hrithik Shokeen) के शिकार बने। दोनों में इसके बाद कहासुनी भी हुई। MI के खिलाड़ियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वानखेड़े में दो तगड़ी टीमें आमने-सामने
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज मुंबई इंडियंस के सामने नितीश राणा की अगुवाई वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की चुनौती है। दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों की अगर बात करें तो मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेटों से हराया था। वहीं KKR की टीम को उनके पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि जीत की पटरी पर वापस लौटा जाए तो वहीं MI अपने होम ग्राउंड पर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।
नितीश राणा-ऋतिक शौकीन में टकराव
कोलकाता नाईट राइडर्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। उनकी शुरुआत खराब रही और एन जगदीशन खाता भी नहीं खोल सके और कैमरून ग्रीन के शिकार बने। उनके बाद गुरबाज भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और केवल 8 ही रन अपने खाते में जोड़ सके।
कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) तीन रन बनाकर ऋतिक शौकीन (Hrithik Shokeen) के शिकार बने। दोनों में इसके बाद कहासुनी भी हुई। नितीश राणा आउट होने के बाद ऋतिक शौकीन से उलझ गए। मामला इतना बिगड़ा कि MI के खिलाड़ियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो:
Nitish Rana fighting with Hrithik Shokeen. Garma Garmi In Ipl Match KKRvsMI .
Koi out hohaye to ismain gussa kya hona#nitishrana #IPL23 #kkrvsmi #BLACKPINKatCoachella #amici22 #AtiqueAhmed #MaskedSinger #BreakingNews #GrandNational2023 pic.twitter.com/snaMxOUd0q— Asif Ali (@AsifAli80990444) April 16, 2023
All that rift from Delhi dressing room comes into play. Both Rana and Shokeen don't have a great history. Not in talking terms. https://t.co/DY7HgOMQ1d
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) April 16, 2023