Mohammed Siraj: आईपीएल 16 में बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच मुकाबले खेला गया जहां RCB ने RR को 7 रनों से पराजित किया। पहले खेलकर आरसीबी ने 189 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 182 रन ही बना सकी। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने गेंदबाजी में कहर बरपाते हुए चार विकेट झटके। हालांकि सिराज ने मैच की आखिरी गेंद पर अपना आपा खो दिया था और महिपाल लोमरोर पर चिल्ला उठे थे। बहरहाल उन्होंने मैच के बाद लोमरोर से माफी मांगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आरसीबी की जीत के हीरो

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB के खिलाफ कल RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार दूसरे मुकाबले में आरसीबी का नेतृत्व कर रहे थे। हालांकि वह बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके और पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए। इसके बाद फाफ डुप्लेसिस(62) ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम का स्कोर 189 तक पहुंचाने में मदद की।
इसके जवाब में खेलने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 182 रन ही बना सकी और लक्ष्य से सात रन पीछे रह गई। उनकी तरफ से देवदत्त पडिकल ने 52 तो वहीं यशस्वी जयसवाल ने भी 47 रनों की पारी खेली मगर टीम को जीत नहीं दिला सके। आरसीबी की गेंदबाजी की अगर बात करें तो मोहम्मद सिराज ने गजब की बॉलिंग करते हुए चार विकेट झटके।
यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली ने बैंगलोर के 40 हजार दर्शकों के सामने अनुष्का शर्मा को दिया फ्लाइंग किस, वीडियो हुआ वायरल
महिपाल लोमरोर से मांगी माफी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कल राजस्थान रॉयल्स को पराजित कर दो अंक हासिल कर लिए। अंक तालिका में अब आरसीबी पाचवें स्थान पर पहुंच गई है। विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। बैटिंग में जहां फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार अर्धशतक लगाया तो गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) कहर बरपाते हुए चार विकेट झटके।
हालांकि सिराज ने मैच के दौरान अपना आपा खो दिया था और महिपाल लोमरोर पर चिल्ला उठे थे। दरअसल RR की पारी की आखिरी गेंद पर ध्रुव जुरेल ने लॉन्ग ऑन पर शॉट मारा जो सीधा वहां खड़े महिपाल लोमरोर के पास गई। उन्होंने गेंद को पकड़कर नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर फेंका जहां सिराज खड़े थे लेकिन वह गेंद पकड़ने में नाकाम रहे पर उल्टा वह युवा खिलाड़ी पर बरस पड़े। बहरहाल उन्होंने मैच के बाद लोमरोर से माफी मांगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो:
— IPLT20 Fan (@FanIplt20) April 23, 2023