यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी के फैन हुए Virat Kohli, जमकर की तारीफ 
यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी के फैन हुए Virat Kohli, जमकर की तारीफ 

भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यशस्वी जायसवाल को टैग करने से खुद को रोक नहीं पाए, जिन्होंने गुरुवार (11 मई 2023) को कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध राजस्थान रॉयल्स की नौ विकेट की जीत वाले मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बनाया था। यशस्वी जायसवाल की 47 गेंदों में नाबाद 98 रनों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 150 रनों का पीछा करते हुए नौ विकेट और 41 गेंदें शेष रहते खेल का अंत कर दिया। यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।

विराट ने भी लगाई स्टोरी

 यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी के फैन हुए Virat Kohli, जमकर की तारीफ 
यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी के फैन हुए Virat Kohli, जमकर की तारीफ

आपको बताते चलें कि विराट कोहली (Virat Kohli) इस दौरान आईपीएल के हर मैच पर भी नजर बनाए हुए हैं। हाल ही में लखनऊ के साथ हुए झगड़े के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों में काफी नाराजगी बनी हुई है। वहीं कोहली ने बीते दिनों लखनऊ की हार के बाद स्टोरी लगाई और फिर उसके जवाब में हाल ही में मुंबई से मिली हार के बाद एलएसजी के नवीन उल हक ने भी स्टोरी लगाकर हिसाब चुकता किया।

कल के मैच में यशस्वी जायसवाल ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के 14 बॉल फिफ्टी वाले रिकॉर्ड को तोड़कर 13 बॉल में अपना अर्धशतक बनाया तो कोहली ने फिर से एक स्टोरी अपलोड कर डाली। विराट ने इस बार यशस्वी को टैग करते हुए लिखा कि वाह, यह कुछ बेहतरीन बल्लेबाजी है जो मैंने थोड़ी देर में देखी है। क्या प्रतिभा है!

सूर्या ने भी किया ट्वीट

 यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी के फैन हुए Virat Kohli, जमकर की तारीफ 
यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी के फैन हुए Virat Kohli, जमकर की तारीफ

गौरतलब है कि भारतीय टीम के स्टार और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि विशेष दस्तक। विशेष खिलाड़ी। प्रणाम करो। असल में आईपीएल इतिहास में केएल राहुल और पैट कमिंस का 14 बॉल में फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड था जिसे राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बड़ी ही सरलता से तोड़ दिया था। इस दोनों दिग्गज क्रिकेटरों ने 14 गेंदों पर लीग के इतिहास में संयुक्त सबसे तेज फिफ्टी भी बनाई थी। यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों में अपना यह मुकाम प्राप्त किया है, जो युवराज सिंह के 12 गेंदों के टी20 रिकॉर्ड की बराबरी करने से मात्र एक ही बॉल कम है।

 

इसे भी पढ़ें:- DC के खिलाफ रवींन्द्र जडेजा ने रचा इतिहास, सुरेश रैना को पछाड़ते हुए ऐसा करने वाले बने IPL के पहले खिलाड़ी 

“उसको कुछ समझाने की जरूरत नहीं है”, संजू सैमसन ने यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि, इस खिलाड़ी को माना KKR पर जीत का असली हीरो

"