Six लगाने की कोशिश में 21 साल के यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे Virat Kohli, वायरल Video
SIX लगाने की कोशिश में 21 साल के यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे Virat Kohli, वायरल VIDEO

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 60वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) की चुनौती है। दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आपस में भिड़ी हैं। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस अपने नाम करने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इन दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद ही अहम है। क्योंकि, जीतने वाली टीम के लिए आगे की राह थोड़ी ओर आसान होगी। लेकिन, मैच के शुरुआती क्षणों में ही विराट कोहली (Virat Kohli) के रूप में आरसीबी को तगड़ा झटका लगा है।

विराट कोहली का गिरा विकेट

Six लगाने की कोशिश में 21 साल के यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे विराट कोहली, वायरल हुआ Video

आपको बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्टार खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी खराब फॉर्म से अभी भी जूझ रहे हैं। उन्होंने इस मैच में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और सस्ते में ही निपट गए। जबकि कोहली यह भी जानते हैं कि टीम के लिए यह मैच जीतना कितना ज्यादा जरूरी भी हो चुका है।

दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) को पारी की शुरुआत से यह विकेट बहुत परेशान कर रही थी। जैसे-तैसे उन्होंने अपने स्कोर को 18 रनों तक आगे बढ़ाया। लेकिन, इसके बाद केएम आसिफ की एक घूमती हुई बॉल को सही से समझ नहीं पाए और यशस्वी जायसवाल को अपना कैच थमा बैठे। उन्होंने इस पारी में 19 गेंदों का सामना किया और मात्र 18 ही रन बनाए।

दोनों टीमों की टक्कर

Six लगाने की कोशिश में 21 साल के यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे विराट कोहली, वायरल हुआ Video

गौरतलब है कि इस बार के आईपीएल सीजन में दोनों ही टीमों ने कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन, यहाँ से यदि आरसीबी एक भी मैच हार जाती हैं तो उसके लिए प्ले ऑफ की रेस में जीवित रहना बेहद मुश्किल हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच जीतना बेहद ही खास है, क्योंकि यहाँ से उसको प्ले ऑफ में जाने की एक मंजिल मिलेगी। यह मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउन्ड यानि जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। जयपुर की यह फिर गेंदबाजों के लिए थोड़ी मददगार रहती हैं और स्पिनरों को यहाँ बेहद लाभ भी होता है।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- IPL 2023: पंजाब की जीत से RCB-राजस्थान को हुआ नुकसान, तो दिल्ली का सफर हुआ खत्म, देखिए पॉइंट्स टेबल में बाकी टीमों का हाल 

“खुश होने की जरूरत नहीं है”, दिल्ली पर जीत के बाद भी गुस्सा हुए शिखर धवन, प्रभसिमरन समेत सभी खिलाड़ियों को दी खास नसीहत