पूर्व दिग्गज ने कोहली-गंभीर की प्लेऑफ में भिड़ंत पर जताई चिंता, कहा-इस बार उससे भी बड़ी लड़ाई न हो जाए
पूर्व दिग्गज ने कोहली-गंभीर की प्लेऑफ में भिड़ंत पर जताई चिंता, कहा-इस बार उससे भी बड़ी लड़ाई न हो जाए

Virat Kohli Gautam Gambhir: लखनऊ सुपर जायंट्स ने कल कोलकाता नाईट राइडर्स को मात दे दी। इस जीत ने लखनऊ को प्लेऑफ में पहुंचा दिया। वह 17 अंकों के साथ अब सीएसके के बाद तीसरे पायदान पर हैं। अगर आज आरसीबी गुजरात को हरा देती है तो प्लेऑफ में LSG के साथ भिड़ंत होगी। यानि कोहली-गंभीर (Virat Kohli Gautam Gambhir) एक बार फिर आमने-सामन होंगे। इसी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने चिंता जताई है कि अगर ऐसा हुआ और दोनों मिले तो इससे भी बड़ी लड़ाई होने की संभावना होगी।

मैदान पर हुई थी टक्कर

पूर्व दिग्गज ने कोहली-गंभीर की प्लेऑफ में भिड़ंत पर जताई चिंता, कहा-इस बार उससे भी बड़ी लड़ाई न हो जाए

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट को शर्मसार कर दिया। दरअसल मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) की लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) और अमित मिश्रा से कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर मैच के बाद गौतम गंभीर (Virat Kohli Gautam Gambhir) गुस्से से तिलमिलाए विराट कोहली से भिड़ गए। हालांकि साफ दिख रहा था कि विराट गंभीर को आराम से मामला समझाने की कोशिश कर रहे थे मगर गंभीर का गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा था।

यह भी पढ़ें: VIDEO: नवीन उल हक ने विराट से बदला लेने के लिए की शर्मनाक हरकत, दर्शकों ने लगाया कोहली-कोहली का नारा, तो किया अश्लील इशारा

“उससे भी बड़ी लड़ाई न हो जाए”

पूर्व दिग्गज ने कोहली-गंभीर की प्लेऑफ में भिड़ंत पर जताई चिंता, कहा-इस बार उससे भी बड़ी लड़ाई न हो जाए

विराट कोहली और गौतम गंभीर (Virat Kohli Gautam Gambhir) दोनों ही अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर दोनों खुलकर अपनी भावनाओं को व्यक्त भी करते हैं। ऐसे में पिछली बार जब इन दोनों की आपस में भिड़ंत हुई तब मामला हदें पार कर गया। वहीं एक बार फिर इन दोनों टीमों की टक्कर होने की संभावना बन रही है।
दरअसल लखनऊ तीसरे स्थान पर है। अगर आज आरसीबी गुजरात को हरा देती है तो प्लेऑफ में LSG के साथ भिड़ंत होगी। यानि कोहली-गंभीर (Virat Kohli Gautam Gambhir) एक बार फिर आमने-सामन होंगे। इसी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने चिंता जताई है कि अगर ऐसा हुआ और दोनों मिले तो इससे भी बड़ी लड़ाई होने की संभावना होगी। उन्होंने हालिया इंटरव्य के दौरान कहा,

“अगर कोहली और गंभीर दोबारा आमने-सामने होते हैं, तो मुझे उम्मीद है कि वे फिर से नहीं भिड़ेंगे। मैं केवल इसके बारे में चिंतित हूं। आरसीबी अच्छी क्रिकेट खेल रही है और अगर वह जीत जाती है तो सीधे क्वालीफाई कर लेगी। मुंबई इंडियंस और आरसीबी दोनों कल जीतेंगे, लेकिन आरसीबी का नेट रन रेट काफी बेहतर है। अगर आरसीबी आगे बढ़ती है तो यह दिल्ली के लड़कों के बीच मुकाबला होगा।”

‘रिंकू का ये साल खास रहा है..’ जीत के बाद लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने रिंकू सिंह की तारीफ में पढ़े कसीदे

"