Video: एमएस धोनी के क्रीज पर आते ही अनुष्का शर्मा ने दिखाया अपना प्यार, कहा - &Quot;I Love Him&Quot;, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला वीडियो
VIDEO: एमएस धोनी के क्रीज पर आते ही अनुष्का शर्मा ने दिखाया अपना प्यार, कहा - "I LOVE HIM", वायरल हुआ दिल छू लेने वाला वीडियो

Anushka Sharma: आईपीएल 16 में कल मैच नंबर-24 और इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में CSK ने RCB को 8 रनों से हरा दिया। इस मैच ने गजब की लोकप्रियता बटोरी। एमएस धोनी जब क्रीज पर आए तो सारा स्टेडियम धोनी-धोनी के नारों से गूंज उठा। इतना ही, स्टेडियम में मैच देखने पहंची खुद विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी खड़े होकर उनके सम्मान में तालियां बजाई। दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

CSK ने RCB को उन्हीं के घर में रौंदा

Video: विराट कोहली ही नहीं बल्कि Anushka Sharma भी करती है धोनी का सम्मान, क्रीज पर आए माही तो अभिनेत्री ने खड़े होकर बजाई ताली
Video: विराट कोहली ही नहीं बल्कि Anushka Sharma भी करती है धोनी का सम्मान, क्रीज पर आए माही तो अभिनेत्री ने खड़े होकर बजाई ताली

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल दो सबसे दिग्गज टीमों की भिड़ंत हुई। फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और एमएस दोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) कल आमने-सामने थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 20 ओवर में 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में RCB लक्ष्य से महज 8 रन पीछे रह गई। ग्लेन मैक्सवेल(76) और फाफ डुप्लेसिस(62) ने शानदार पारी खेली मगर अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

अनुष्का शर्मा ने खड़े होकर किया सम्मान

Video: विराट कोहली ही नहीं बल्कि Anushka Sharma भी करती है धोनी का सम्मान, क्रीज पर आए माही तो अभिनेत्री ने खड़े होकर बजाई ताली
Video: विराट कोहली ही नहीं बल्कि Anushka Sharma भी करती है धोनी का सम्मान, क्रीज पर आए माही तो अभिनेत्री ने खड़े होकर बजाई ताली

चेन्नई सुपर किंग्स ने कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उन्हीं के घर में 8 रनों से पराजित किया। अंक तालिका की अगर बात करें तो धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने इस जीत के साथ लंभी छलांग लगाई है। उनके अब पांच मैचों में तीन जीत और दो हार सहित 6 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं।

परिणाम को छोड़ दें तो कल के मैच ने गजब की लोकप्रियता बटोरी। एमएस धोनी (MS Dhoni) जब क्रीज पर आए तो सारा स्टेडियम धोनी-धोनी के नारों से गूंज उठा। इतना ही, स्टेडियम में मैच देखने पहंची खुद विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी खड़े होकर उनके सम्मान में तालियां बजाई। दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: हार के गम को भुलाकर एमएस धोनी के गले जा लगे विराट कोहली, साथ में दोनों ने की जमकर मस्ती, वायरल हुआ दोनों का प्यार भरा VIDEO

यहां देखें वीडियो:

“आज तो गर्दा उड़ा दिया भाई…”, फाफ डु प्लेसिस ने 23 गेंदों में जड़ी तूफानी फिफ्टी, तो फैंस ने मीम्स के जरिए की जमकर तारीफ