Wtc फाइनल के लिए Bcci ने टीम इंडिया का किया ऐलान, रहाणे की हुई वापसी, तो सूर्यकुमार यादव हुए बाहर

WTC 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल में अब दो महीने से भी कम समय रह गया है। बता दें कि यह 7 जून से खेला जाएगा। पहली फाइनलिस्ट रही थी ऑस्ट्रेलियन टीम जिन्होंने भारत को तीसरे टेस्ट में पराजित कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के खिताबी मुकाबले के लिए जगह बनाई थी। वहीं टीम इंडिया ने भी कंगारुओं के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट को ड्रॉ करवाकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल के लिए भारत के 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है।

WTC के फाइनल के लिए टीम इंडिया की घोषणा

Wtc फाइनल के लिए Bcci ने टीम इंडिया का किया ऐलान, रहाणे की हुई वापसी, तो सूर्यकुमार यादव हुए बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का फाइनल होगा। बता दें कि यह मैच 7 जून से इंग्लैंड में ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी ताकत झोकेंगी। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से हराने के बाद टीम इंडिया के हौसले काफी बुलंद होंगे तो वहीं दूसरी तरफ कंगारुओं की भी कोशिश होगी कि सीरीज में मिली हार का बदला लिया जाएगा। खैर यह तो देखने वाली बात होगी कि किसके सिर पे जीत का ताज होगा तो किसे हार का मुंह देखना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: जब सबने छोड़ा साथ तब धोनी ने थामा हाथ, पीली जर्सी पहनते ही रन मशीन बने अजिंक्य रहाणे, जानिए क्या है “रहाणे 2.O” की सफलता का राज

अजिंक्य रहाणे की टीम में हुई वापसी

Wtc फाइनल के लिए Bcci ने टीम इंडिया का किया ऐलान, रहाणे की हुई वापसी, तो सूर्यकुमार यादव हुए बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया जब 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल में एक दूसरे के सामने होगी तो दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरी जान लगाएंगी। टीम इंडिया इससे पहले भी 2020 में WTC के फाइनल में पहुंची थी जहां उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। देखना है इस बार उनके हाथों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) की गदा आती है या नहीं। इसी बीच भारत के 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है। अजिंक्या रहाणे की टीम में वापसी हुई है तो वहीं सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। आइए एक नजर डालें कौन से 15 खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे।

15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (WK), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

 

IPL 2023: दिल्ली की जीत ने बढ़ाई टॉप-4 की टेंशन, तो इन 3 टीमों का सफर हुआ खत्म, पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर