Yuvraj Singh: बीते दिन लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच मुकाबले में जमकर बवाल हुआ। दरअसल मैच के बाद विराट कोहली और LSG के कोच गौतम गंभीर के बीच मैदान पर तनातनी देखने को मिली। मैच के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) गुस्से से तिलमिलाए विराट कोहली से भिड़ गए। वहीं इसी बीच पूरे मामले पर टीम इंडिया के ही पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक फनी ट्वीट किया है। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर देखते ही देखते जमकर वायरल होने लगा।
कोहली-गंभीर की हुई थी टक्कर
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बीते दिन लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट को शर्मसार कर दिया। दरअसल मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) की लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) और अमित मिश्रा से कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर मैच के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) गुस्से से तिलमिलाए विराट कोहली से भिड़ गए। हालांकि साफ दिख रहा था कि विराट गंभीर को आराम से मामला समझाने की कोशिश कर रहे थे मगर गंभीर का गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा था।
युवराज सिंह का फनी ट्वीट वायरल
विराट कोहली और गौतम गंभीर दोनों ही अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर दोनों खुलकर अपनी भावनाओं को व्यक्त भी करते हैं। ऐसे में कल जब इन दोनों की आपस में भिड़ंत हुई तब मामला हदें पार कर गया। दोनों आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए। मैच रेफ्री ने दोनों खिलाड़ियों के उपर 100 फिसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया। इसी बीच पूरे मामले पर टीम इंडिया के ही पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक फनी ट्वीट किया है। उन्होंने एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी को टैग करके लिखा कि आप गौती और चीकू को इसका विज्ञापन करने के लिए साइन कर लीजिए। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर देखते ही देखते जमकर वायरल होने लगा। लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं।
यहां देखें ट्वीट:
I think #Sprite should sign #Gauti and #Cheeku for their campaign #ThandRakh 🤪🥶 what say guys? 😎 @GautamGambhir @imVkohli @Sprite
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) May 4, 2023