आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे.
देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला
जोक्स 1:
पत्नी(फ़ोन पर)- मैं अब बाज़ार आयी हूं ख़रीदारी करने,
आप को कुछ चाहिए क्या?
पति- हां, मुझे जीवन का अर्थ चाहिए, जीवन सार्थक कैसे
होता है ये चाहिए…आत्मा की शांति चाहिए, मुझे अपना
अस्तित्व ढूंढना है
पत्नी(थोड़ी चुप्पी के बाद)- ठीक है…ठीक है, कौन सी लाऊं?
किंगफ़िशर या फ़ॉस्टर?
जोक्स 2:
जोक्स 3:
टीचर (क्लास से)- बच्चों जानते हो…हमारी आने वाली पीढ़ी
पोलर बीयर और बाघ नहीं देख पाएगी?
पिंकू (बीच में बोलते हुए)- अरे तो हम क्या करें?
हमने भी तो डायनासोर नहीं देखे हैं, पर कभी शिकायत
की हो तो बताओ!
जोक्स 4:
जोक्स 5:
पति अपनी नाराज पत्नी को रोज फोन करता है।
सासूजी: कितनी बार कहा कि अब वो तुम्हारे घर नहीं आयेगी,
फिर रोज फ़ोन क्यों करते हो?
जमाई: सुन कर अच्छा लगता है इसलिए।
जोक्स 6:
जोक्स 7:
पत्नी रसोई से निकलते हुए
पत्नी : सुनिए आजकल मैं बहुत खुबसूरत होती जा रही हूँ
पति : तुमने कैसे जाना?
पत्नी : देखो ना आजकल मेरी खूबसूरती देखकर रोटियां भी जलने लगी है
जोक्स 8:
जोक्स 9:
खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया,
और जोर से चिल्लाया, तुम सबके पास यहां से
निकलने के लिए केवल ”एक मिनट” का टाइम है।
उसकी बात सुनकर कछुआ बोला:-
वाह रे साले, सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं।
बचपन की हार का बदला लेने आया है ।