आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे.
देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला
जोक्स 1:
पांच सितारा होटल में एक आदमी वेटर से बोला- चाय लाओ
वेटर ने ट्रे में गर्म पानी, टी बैग, शुगर क्यूब और दूध पाउडर रख दिया,
आदमी ने जैसे-तैसे चाय बनाकर पी…
थोड़ी देर बाद वेटर ने पूछा- सर और कुछ लेंगे…?
आदमी- देख भाई, मन तो पकौड़े खाने का हो रहा है,
लेकिन डर लग रहा है कि कहीं तू मेरे सामने
तेल, बेसन, नमक, मिर्च, कढ़ाई और अंगीठी ना लाकर रख दे।
जोक्स 2:
जोक्स 3:
पिता – पेपर कैसा गया?
बेटा – पहला सवाल छूट गया,
तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया,
पांचवां नजर नहीं आया!
पिता – और सवाल दो?
बेटा – बस सिर्फ वो ही गलत हो गया…!!!
जोक्स 4:
जोक्स 5:
पत्नी(फ़ोन पर)- मैं अब बाज़ार आयी हूं ख़रीदारी करने,
आप को कुछ चाहिए क्या?
पति- हां, मुझे जीवन का अर्थ चाहिए, जीवन सार्थक कैसे
होता है ये चाहिए…आत्मा की शांति चाहिए, मुझे अपना
अस्तित्व ढूंढना है
पत्नी(थोड़ी चुप्पी के बाद)- ठीक है…ठीक है, कौन सी लाऊं?
किंगफ़िशर या फ़ॉस्टर?
जोक्स 6:
जोक्स 7:
पत्नी रसोई से निकलते हुए
पत्नी : सुनिए आजकल मैं बहुत खुबसूरत होती जा रही हूँ
पति : तुमने कैसे जाना?
पत्नी : देखो ना आजकल मेरी खूबसूरती देखकर रोटियां भी जलने लगी है
जोक्स 8:
जोक्स 9:
पप्पू जख्मी हालत में पुलिस स्टेशन पहुंचा
हवलदार- क्या हुआ?
पप्पू- बीवी ने पीटा
हवलदार- क्यों?
पप्पू- उसके मम्मी-पापा हमारे घर पर आए तो उसने मुझसे
कहा कि बाहर से उनके लिए कुछ ले आओ
हवलदार- तो?
पप्पू- मैं टैक्सी ले आया!