आजकल हर एक आदमी स्ट्रेस भरी जिंदगी जी रहा है, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास एक दूसरे के लिए समय नहीं है. लोग इसी स्ट्रेस की वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं, जो बाद में उनके लिए प्राणघातक साबित होती है. आज हम आपकों इस स्ट्रेस को कम करने लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं.
तो चलिए कम करते हैं आपके स्ट्रेस को और दिखाते हैं आपकों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कुछ जोक्स:
बाप अपने बेटे से…
बाप- तुम सिगरेट पीते हो?
बेटा- नहीं पापा, मैंने तो आज तक छुआ तक नहीं है
बाप- तो ये ले 10 रुपये और मेरे लिए एक गोल्ड
फ्लेक ले आ
बेटा- 2 रुपये और दो..12 की आती है
दे चप्पल…दे चप्पल
साला…बाप को उल्लू बनाता है
एक गरीब आदमी बोला, “ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी”
अचानक यमदूत आया और बोला…
“तुम्हारी जान लेने आया हूं”
गरीब आदमी- लो! अब गरीब आदमी मजाक
भी नहीं कर सकता
एक कंजूस बाप ने बेटे को नया चश्मा दिला दिया.
अगले दिन बेटा कुर्सी पर बैठा कुछ सोच रहा था.
कंजूस पिता ने आवाज लगाई- क्यों बेटे पढ़ रहे हो?
बेटा–नहीं पिताजी
पिता- तो कुछ लिख रहे हो?
बेटा- जी नहीं, पिताजी
पिता (गुस्से से)- तो फिर चश्मा उतार क्यों नहीं देते?
तुझे तो फिजूलखर्ची की आदत पड़ गई है.
बच्चा अपनी मम्मी से बोला- मम्मी जी, गांधी जी के
सर पर बाल क्यों नहीं थे?
मम्मी- क्योंकि बेटा वे हमेशा सच बोलते थे
बच्चा- ओ हो अब समझ में आया तुम औरतों के
बाल इतने लंबे क्यों होते हैं
गर्लफ्रेंड रोमांटिक अंदाज में अपने बॉयफ्रेंड से बोलती है..
गर्लफ्रेंड- मुझे ऐसे प्रपोज करो जैसे आज तक किसी
ने ना किया हो.
लड़का- कुत्ती कमीनी, जलील, काली-कलूटी….आई लव यू!
मुझसे शादी करके मुझे तबाह कर दे नागिन.
अब तो हां कर दे चुड़ैल!!
मंडप की जगह लड़की कोमा में है