आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना अपनी जरूरतों को पूरा करने में व्यस्त हो जाता है, कि उसे अपने सेहत की चिंता ही नहीं रहती है, इंसान अपनी बात को दुसरो से नहीं कह पाता है, रोजमर्रा की परेशानियां उसे इस तरह जकड़ लेती हैं, कि इंसान हंसना, बोलना और खुश रहना भूल जाता है, जो धीरे-धीरे डिप्रेशन का रूप ले लेती है और कई लोग इस बीमारी से पीड़ित होकर खुद की अनमोल जिंदगी ही अपने ही हाथों से ले लेते हैं, वो ये भी नहीं सोचते कि उनके परिवार और चाहने वालों का क्या होगा.
चलिए हम आपकी जिंदगी में हंसी लाने के लिए आपकों कुछ ऐसे जोक्स दिखा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर आजकल तेजी से वायरल हो रही है:
जोक्स 1:
संता- ये किस चीज़ का खेत है?
किसान- ये कपास का खेत है,
जिससे कपड़े बनाये जाते है!
संता- इसमें पजामे वाला पौधा कौन सा है?
किसान बेहोश…!!
जोक्स 2:
जोक्स 3:
संता इंटरव्यू देने जाता है..
इंटरव्यूवर- आपको कितने सालों का अनुभव है?
संता- सर जी माफ़ करना, कभी सालो पर ट्राई नहीं किया,
लेकिन 3 सालियों का अनुभव ज़रूर है…!!
जोक्स 4:
जोक्स 5:
पति- दिन भर सोती रहती हो
पत्नी- तो क्या आराम भी ना करूँ
पति- चाय बना दो जल्दी से
पत्नी- खुद बना लो ना
पति- मेरे सर में तेज दर्द है
पत्नी- हां तो मेरे भी गले में दर्द है
पति- ठीक है इधर आओ…तुम मेरा सर दबा दो
और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं
जोक्स 6:
जोक्स 7:
होली के समय पप्पू अपनी पड़ोसन को रंग लगा रहा था.
पप्पू- बताओ भाभी कौन सा रंग लगाऊं,
नीला, पीला, गुलाबी या हरा?
भाभी- देखो पप्पू, कोई सा भी लगा लो
लेकिन मुंह काला नहीं होना चाहिए
जोक्स 8:
सोनाक्षी सिन्हा ने संता का दरवाजा खटखटाया और बोली..
क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है?
संता- चल भाग मोटी…
फिर कल पूछेगी क्या आपके
शैंपू में चाटमसाला है!!
जोक्स 9:
कौन बनेगा करोड़पति
अमिताभ: श्री राम वन क्यों गए थे ?
सोनाक्षी: डिस्कवरी चैनल के man vs Wild की शूटिंग के लिए.
अमिताभ: मोहतरमा आपको पैसो की नहीं दिमाग की जरूरत हैं.
जोक्स 10: