आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना अपनी जरूरतों को पूरा करने में व्यस्त हो जाता है, कि उसे अपने सेहत की चिंता ही नहीं रहती है, इंसान अपनी बात को दुसरो से नहीं कह पाता है, रोजमर्रा की परेशानियां उसे इस तरह जकड़ लेती हैं, कि इंसान हंसना, बोलना और खुश रहना भूल जाता है, जो धीरे-धीरे डिप्रेशन का रूप ले लेती है और कई लोग इस बीमारी से पीड़ित होकर खुद की अनमोल जिंदगी ही अपने ही हाथों से ले लेते हैं, वो ये भी नहीं सोचते कि उनके परिवार और चाहने वालों का क्या होगा.
चलिए हम आपकी जिंदगी में हंसी लाने के लिए आपकों कुछ ऐसे जोक्स दिखा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर आजकल तेजी से वायरल हो रही है:
जोक्स 1:
पप्पू कल रामू के घर गया तो उसने देखा कि
रामू सिर पकड़ कर बैठा था.
पप्पू ने पूछा- क्या हुआ भाई?
रामू बोला- मेरा बाप तो बाप निकला…वह पढ़ाई के पैसे
भरते थे और मैं फिल्म देखने चला जाता था.
आज मैंने चार धाम यात्रा के पैसे दिए तो
मेरे पापा बैंकॉक चले गए!
जोक्स 2:
जोक्स 3:
पति Facebook पर उलझा हुआ था, पत्नी रोमांटिक मूड में थी!
पत्नी :- I LOVE YOU
पति :- hmmm.. कोई नई बात हो तो बताओ
पत्नी :- मै माँ बनने वाली हूँ
पति :- अच्छा.. और कोई नई बात
पत्नी (चिढ़कर) :- बच्चे के बाप तुम नहीं हो.!!
जोक्स 4:
जोक्स 5:
मरीज: डॉ. साहब, जल्दी कुछ करो,
मेरे पैरों पर एक औरत ने गाड़ी चढ़ा दी
डॉक्टर ने अच्छे से चेक किया और पाया कि मामूली चोट है
पर मरीज घबराया हुआ है।
.
डॉक्टर: ओ हो भाई आपरेशन करना पड़ेगा, बहुत खर्चा आयेगा, तैयार हो?
मरीज: कुछ भी करो जल्दी करो। कमीनी ने मरा सोच कर उठाया भी नहीं!
इतने में ही डॉक्टर की बीवी का फोन आया..
.
डॉक्टर:- हलो..
बीवी:- हलो छोड़ो, ये बताओ मैं क्या करूं?
मुझसे कार चलाते में एक आदमी मर गया! सहारनपुर चौक पर।
डॉक्टर: आदमी ने कपड़े कैसे पहन रखे थे?
पत्नी: हरी टी शर्ट और काली पैंट!
.
डॉक्टर: ओहो, तो उसे तुमने मारा है! पुलिस खूनी को तलाश करती हुई घूम रही है
पत्नी: तो अब क्या करूं?
डॉक्टर: करना क्या है, चार-छह महीने के लिए मायके भाग जा जल्दी
पत्नी: ठीक है जा रही हूँ!
.
मरीज: डॉ साहब करो ना कुछ
डॉक्टर : भाई कुछ नहीं हुआ है तेरे को! ये ले 500 रूपये और चार बियर ले आ, दोनों पियेंगे..
और हाँ, ये हरी टी शर्ट निकाल के जाना!
जोक्स 6:
जोक्स 7:
एक सत्संग के दौरान संत प्रवचन करते हुए..
संत- जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही
होगा और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी.
इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी…
संत- कहां जा रही हो ऐसे उठ कर?
बुढ़िया- जब अगले जन्म में भी रोटियां ही बनानी है तो
सत्संग सुन कर क्या फायदा
जोक्स 8:
जोक्स 9:
मेरे पास रात को सांताक्लॉज आया और बोला कि कोई wish मांगो
मैं बोला की मेरी बीवी झगड़ा बहुत करती है कोई दूसरी बीवी दिलवा दो
सांताक्लॉज ने फिर मुझको बहुत मारा
फिर पता चला कि मेरी बीवी ही सांताक्लॉज बनके आयी थी
जोक्स 10: