Posted inक्रिकेट

हिंदी जोक्स : ट्रेन में जीजा ने साली से बोला, ‘क्या हम पति-पत्नी की तरह बिताएं रात’ साली……..

हिंदी जोक्स : ट्रेन में जीजा ने साली से बोला, ‘क्या हम पति-पत्नी की तरह बिताएं रात’ साली........

आजकल हर एक आदमी स्ट्रेस भरी जिंदगी जी रहा है, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास एक दूसरे के लिए समय नहीं है. लोग इसी स्ट्रेस की वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं, जो बाद में उनके लिए प्राणघातक साबित होती है. आज हम आपकों इस स्ट्रेस को कम करने लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं.

तो चलिए कम करते हैं आपके स्ट्रेस को और दिखाते हैं आपकों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कुछ जोक्स:

लड़का लड़की होटल में गए… .
वेटर – मैम आप क्या लेंगी….?
.
लड़की – मिर्च वाला घेवर..!!
.
वेटर – क्या…?
.
लड़की – बोला न मिर्च वाला घेवर…!!
.
वेटर (हैरानी से) – क्या…?
.
लड़का – अरे भाई गांव की है,
तू टेंशन मत ले…
पिज्जा मांग रही है….!!!

 

कैरियर को लेकर एक बात दिमाग मे आयी कि ….. ‘डॉक्टरी’ की पढाई के बाद लोग “डॉक्टर’ ही बनते हैं…लेकिन…….
.
‘इंजीनियरिंग’ की पढाई के बाद आप ‘चपरासी’ से लेकर ‘मुख्यमंत्री’ तक कुछ भी बन सकते हैं…. और हाँ …..’लक’ साथ रहा तो ‘इंजीनियर’….भी।
😉
………………….
कहने का मतलब है …”इंजीनियरिंग” में बहुत ज्यादा “स्कोप” है..!!
✌😊✌
कौन कहता है इंजीनियरिंग करके सिर्फ इंजीनियर बनते हैं ? स्वयम देखिए :

रघुराम राजन – RBI गवर्नर (Electrical Engineer)
केजरीवाल – नेता – मुख्यमंत्री (Mechanical Engineer)
ए.आर रहमान-संगीतकार- (Electronics Engineer)
नागार्जुन-तमिल सूपरस्टार (Bachelor of Engineering)
अखिलेश यादव – CM – Uttar Pradesh (Civil environment engineer)
अनिल कुम्बले – Coach of indian Cricket Team (Mechanical engineer)
अजित जोगी- नेता- मुख्यमंत्री
(Mechanical engineer)
दिग्विजय सिंह- नेता- मुख्यमंत्री
(Mechanical engineer)
नितीश कुमार-नेता- मुख्यमंत्री
(Mechanical engineer)
.
हद तो तब हो गयी जब पता चला कि साला….
…….

😁
ओसामा बिन लादेन भी सिविल इंजीनियर था

11 साल से पगार नही बढ़ी है,

अभी दो बच्चों  की शादी की है,

तीसरे की भी बात चल रही है,

बहु भी उम्मीद से है,

घर मे इतने सारे खाने वाले है,

एक बूढ़ी माँ है,

भाई का भी धंधा बंद है उसकी मदद भी करनी पड़ती है,

तो भी
हमेशा हँसता ओर खुश रहता हूं।
.
.
.

#MukeshAmbani 😀

 

हवा की लहर बनकर, तू मेरी खिडकी न खटखटा.
मैं बन्द कमरे में बैठा हूँ…. तूफान से सटा

.
.

.
.

यहां कवि गर्लफ्रैंड को बता रहा है मिस काॅल मत देना, बीवी पास बैठी है. 😛

एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा;

मैडम: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?

मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए, यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा;

मैडम: अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?

मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला;

पप्पू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे!

टीचर:- एक तरफ पैसा,
दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?

विद्यार्थीः पैसा.

टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती

विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है ……………

दे थप्पड़ दे थप्पड़ 😀 😛

टीचर:
बहुवचन किसे कहते है?

पप्पू:
जब बहू अपने ससुराल वालो को खरी-खोटी सुनाती है
तो उसे बहु वचन कहते है।

अध्यापक जी बेहोश होते होते बचे।

हद तो तब,
सभी पार हो गई….

जब एक लड़का,
क्लास में,
मैडम से…..

May I Go To Toilet…..

बोलकर…..
मूवी देखने चला गया….!!

 

एक बार एक जीजा-साली ट्रेन में सफ़र कर रहे थे. कुछ दूर जाते ही रात हो गयी. ऐसे में जीजा को नींद आने लग गयी.
साली: जो अबतक नॉन-स्टॉप बातें किये जा रही थी वो अपने जीजा से पूछती है..जीजू अच्छा एक बात बताओ..
जीजा: साली साहिबा वो छोड़िये.आप मेरे एक सवाल का जवाब दीजिये.

साली: जी जीजू पूछिए. जीजा: क्या हम रात में मियां-बीवी की तरह रह सकते है?
साली: शरमाते हुए.जैसा आपको ठीक लगे.
जीजा: हाँ, तो बकवास बंद करो और चुपचाप सो जाओ.

 

ये भी पढ़े:

मौसम अपडेट: देश में ज्यादा बारिश की संभावनाएं, राजधानी दिल्ली में भी बरसेंगे बदरा |

बिकरू कांड: सुषमा बोली ‘विकास ने नहीं एसओ विनय तिवारी ने सबको मरवा डाला’ |

विकास दुबे का राइट हैंड रहा जय बाजपेई हुआ गिरफ्तार, खुले कई बड़े राज |

सुशांत की बहन मीतू ने सुनाया 9 जून से 14 जून तक की पूरी कहानी |

सुशांत सिंह राजपूत केस : FIR के बाद रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सत्यमेव जयते |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version