आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे.
देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला
जोक्स 1:
सब्जीवाले की शादी हुई। सुहाग रात को पत्नी के उपर पानी छिड़कने लगा,
पत्नी: यह कर रहे हो?
सब्जीवाला: … माल ताजा कर रहे हैं.
जोक्स 2:
पति पत्नी से – तेरे बाप की आदत नहीं जाएगी जले पर नमक छिड़कने वाली,,
पत्नी पति से – ऐसा क्या बोल दिया जी उन्होंने आपको,,
पति ने कहा – बोलेगा क्या बूढा,,
पत्नी- फिर भी,,
पति- मिला था आज मार्किट बूढ़ा बोल रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना दामादजी?
जोक्स 3:
जोक्स 4:
टीचर:- न्यूटन का नियम बताओ..
लड़का:- सर पूरी लाइन तो याद नहीं,, लास्ट का याद है.
टीचर:- चलो लास्ट का ही सुनाओ
लड़का: …और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं..
जोक्स 5:
जोक्स 6:
पप्पू- बताओ इंसान के बच्चों और जानवरों के बच्चों में क्या फर्क है…
पिंकी- गधे का बच्चा होकर गधा बनता है और उल्लू का बच्चा उल्लू बनता है
पर इंसान का बच्चा बड़ा होकर गधा भी बन सकता है और उल्लू भी…
जोक्स 7:
जोक्स 8:
टीचर- रहीम का कोई भी एक दोहा
सुनाओ…
पप्पू- सर मुझे नहीं आता
टीचर- तुम्हें जितना आता है, उतना ही
सुना दो…
पप्पू- कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं,
बाद में क्वाटर पिलाने से क्या फायदा…
टीचर- बैठ जा, ड्यूटी पे मन भटका रहा है…
जोक्स 9:
जोक्स 10:
पत्नी सब्जी लेने में इतना मोलभाव कर रही थी कि पति परेशान हो गया।
पति: मेहरबानी करके जल्दी खरीदो। ऑफिस के लिए लेट हो रहा हूं।
पत्नी:
तुम बीच में मत बोलो,
जल्दी-जल्दी के कारण ही तुम जैसा पति मिला है मुझे।
अब सब्जी के मामले में जल्दी नहीं करूंगी।..