आजकल हर एक आदमी स्ट्रेस भरी जिंदगी जी रहा है, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास एक दूसरे के लिए समय नहीं है. लोग इसी स्ट्रेस की वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं, जो बाद में उनके लिए प्राणघातक साबित होती है. आज हम आपकों इस स्ट्रेस को कम करने लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं.
तो चलिए कम करते हैं आपके स्ट्रेस को और दिखाते हैं आपकों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कुछ जोक्स:
जोक्स 1:
पांच सितारा होटल में एक आदमी वेटर से बोला- चाय लाओ
वेटर ने ट्रे में गर्म पानी, टी बैग, शुगर क्यूब और दूध पाउडर रख दिया,
आदमी ने जैसे-तैसे चाय बनाकर पी…
थोड़ी देर बाद वेटर ने पूछा- सर और कुछ लेंगे…?
आदमी- देख भाई, मन तो पकौड़े खाने का हो रहा है,
लेकिन डर लग रहा है कि कहीं तू मेरे सामने
तेल, बेसन, नमक, मिर्च, कढ़ाई और अंगीठी ना लाकर रख दे।
जोक्स 2:
जोक्स 3:
पिता – पेपर कैसा गया?
बेटा – पहला सवाल छूट गया,
तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया,
पांचवां नजर नहीं आया!
पिता – और सवाल दो?
बेटा – बस सिर्फ वो ही गलत हो गया…!!!
जोक्स 4:
जोक्स 5:
राजू पड़ोसी के घर गया
तो भाभी पीने के लिये ठंडा पानी ले आयी
राजू के मुंह से अचानक निकल
पड़ा-भाभी जान लोगी क्या इतनी ठंड मे?
और भाभी हँसकर बोली–हाँ
दे दो बहुत संभाल कर रखूंगी।
जोक्स 6:
जोक्स 7:
टीचर (क्लास से)- बच्चों जानते हो…हमारी आने वाली पीढ़ी
पोलर बीयर और बाघ नहीं देख पाएगी?
पिंकू (बीच में बोलते हुए)- अरे तो हम क्या करें?
हमने भी तो डायनासोर नहीं देखे हैं, पर कभी शिकायत
की हो तो बताओ!
जोक्स 8:
जोक्स 9:
पप्पू जख्मी हालत में पुलिस स्टेशन पहुंचा
हवलदार- क्या हुआ?
पप्पू- बीवी ने पीटा
हवलदार- क्यों?
पप्पू- उसके मम्मी-पापा हमारे घर पर आए तो उसने मुझसे
कहा कि बाहर से उनके लिए कुछ ले आओ
हवलदार- तो?
पप्पू- मैं टैक्सी ले आया!
जोक्स 10:
बच्चा(कहानी सुनने के बाद) माँ से:-
माँ मुझे भी तीन रानियाँ चाहिए, एक खाना बनाएगी,
दूसरी गाना गाएगी, तीसरी मुझे नहलाएगी..
माँ(मुस्कुराते हुए):- और तू सोएगा किसके साथ?
बच्चा:- सोऊँगा तो मैं आपके ही साथ माँ
माँ(भावुक होकर):- मेरा लाल.. सौ साल जिए…
पर ये बता फिर वो रानियाँ किसके साथ सोएँगीं?
बच्चा:- वो पापा के साथ सो जाएँगी।
पास में बैठे पापा:- जूग जूग जिए मेरा लाल…
मेरा मुन्ना.. मेरा लाड़ला बेटा…हज़ार साल जिए😀😀
पापा के आगे के 4 दांत एक ही बेलन लगने से बाहर