आजकल हर एक आदमी स्ट्रेस भरी जिंदगी जी रहा है, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास एक दूसरे के लिए समय नहीं है. लोग इसी स्ट्रेस की वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं, जो बाद में उनके लिए प्राणघातक साबित होती है. आज हम आपकों इस स्ट्रेस को कम करने लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं.
तो चलिए कम करते हैं आपके स्ट्रेस को और दिखाते हैं आपकों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कुछ जोक्स:
जोक्स 1:
एक गांव का लड़का शहर की लड़की को पटाने
की कोशिश कर रहा था.
लड़का उसकी सहेली से बोला
लड़का- देख तेरी सहेली में कितना एटीटुड है!
सहेली- एटीटुड की स्पेलिंग बताना जरा
लड़का- नहीं, इगो बहुत है !!!
जोक्स 2:
एक युवक और युवती साइकिल से जा रहे थे
तभी उनकी टक्कर हो गई.
युवक- अरे जरा संभलकर किनारे चलिए मैडम जी
युवती- क्यों, सड़क क्या आपके पिताजी की है?
युवक- जी नहीं, सड़क तो आपके पिताजी की है
पर मुझे दहेज में मिली है
जोक्स 3:
सगाई के बाद लड़की लड़के से कहती है…
लड़की- अब लड़कियों को देखना बंद करो
लड़का- ओह, क्या मतलब है?
लड़की- इधर-उधर देखना बंद करो
लड़का- मैं खाना खाने आया हूं तो इसका मतलब यह नहीं
कि मैं मेनू नहीं देख सकता
जोक्स 4:
पत्नी ने पति के सिर पर जोर से बैलन मारा।
पति :- मारा क्यों??
पत्नी :- तुम्हारी जेब से एक कागज मिला है जिस पर शबनम लिखा है।
पति :- अरे मैंने पिछले हफ्ते जिस घोड़ी पर रेस में दांव लगाया था उसका नाम शबनम है।
पत्नी :- सॉरी
अगले दिन पत्नी ने पति को फिर बैलन से मारा
पति :- अब क्यों मारा???
पत्नी :- तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था…
जोक्स 5:
पति: इस महीने में तुम्हें और एक पैसा भी नहीं दूंगा!
पत्नी: आप बस मुझे ₹500 उधार दे दीजिए
.
.
मैं आप की तनख्वा मिलने पर आपको वापस कर दूंगी।
जोक्स 6:
एक बार पति ने पत्नी से 250 रु उधार लिए,
कुछ दिनों बाद फिर ₹250 उधार लिए,
कुछ दिनो बाद पत्नी ने अपने पैसे मांगे।
पति ने पूछा कितने ?
पत्नी ने कहा ₹4100.
वो बोला कैसे ? 🥺😳🥵
पत्नी का लेख-जोखा।
👇👇👇👇
₹ 2 5 0
+₹ 2 5 0
—————–
₹ 4 10 0
पति तब से विचार कर रहा था, जाने किस स्कूल से पढी है ?
पति ने बुद्धि लगाकर ₹400 दे दिये ,
और पूछा अब कितने बचे ?
फिर पत्नी ने अपना गणित लगाया,
₹ 4 1 0 0
– ₹ 4 0 0
—————-
₹ 0100
पति ने ₹ 100 दे दिये।
हिसाब बराबर
दोनों आनंदित जीवन जी रहें है।
पर गणित का मर्डर हो गया
“वह गणित से लड़ा पत्नी से नही”
ध्यान रहे हमें बिमारी से लड़ना है, बिमार से नही😷 🙏
दो ग़ज़ दूरी मास्क 😷 है जरूरी,जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं
जोक्स 7:
आधी रात को पप्पू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था,
एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
पप्पू :- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने।
पुलिस वाला :- इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
पप्पू :- नहीं, साहब बीवी देगी।
जोक्स 8:
नौकरानी- मालकिन मुझे दस दिन की छुट्टी चाहिए
मालकिन-अगर तू छुट्टी पर चली गयी तो फिर
तेरे साहब का नाश्ता कौन बनाएगा,
टिफ़िन कौन पैक करेगा, कपड़े कौन धोयेगा,
उनको टाइम से दवाई कौन देगा…
नौकरानी(शर्माते हुए)- अगर आप कहें तो मैं साहब को भी
अपने साथ ही ले जाऊं?
जोक्स 9:
स्कूल में हिंदी के पीरियड में मास्टर जी ने पूछा..
मास्टरजी- “दुख तो अपना साथी है, सुख तो आता जाता है”
अर्थ स्पष्ट करें
पप्पू- बीवी हमेशा घर में होती है,
साली आती जाती रहती है
मास्टरजी ने भारतरत्न के लिए सिफारिश की है,
जोक्स 10:
पत्नी (जज से) – मुझे अब इनसे कुछ और नहीं लेना…!!!
बस मुझे ये उसी हाल में छोड़ दें, जिस हाल में मैं इनको मिली थी!
जज – तुम किस हाल में मिली थी…?
पत्नी – विधवा…!!!
जज साहब बेहोश…!!!