हिंदी जोक्स: एक औरत का दामाद बहुत काला था, औरत एक दिन उसे खूब दूध, दही खिलाते हुए बोली....

आजकल हर एक आदमी स्ट्रेस भरी जिंदगी जी रहा है, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास एक दूसरे के लिए समय नहीं है. लोग इसी स्ट्रेस की वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं, जो बाद में उनके लिए प्राणघातक साबित होती है. आज हम आपकों इस स्ट्रेस को कम करने लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं.

तो चलिए कम करते हैं आपके स्ट्रेस को और दिखाते हैं आपकों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कुछ जोक्स:

पिंकी ने भगवान से पूछा- मुझे रात को नींद क्यों नहीं आती है?

भगवान ने कहा- प्यार होने का नाटक मत कर.

तू दोपहर को खूब सोती है

टीचर ने बच्चों से पूछा..

टीचर- अगर तुम्हारा best friend और Girlfriend दोनों डूब

रहे हो तो तुम किसे बचाओगे?

स्टूडेंट- डूब जाने दो सालों को….आखिर वो दोनों एक साथ कर क्या रहे थे?

 

एक दिन पप्पू की बीवी ने उसके फेसबुक प्रोफाइल की जांच पड़ताल की

बीवी गुस्से में पप्पू से बोली- तुम विदेशी लड़कियों से चैटिंग क्यों करते हो?

पप्पू ने उसे समझाते हुए कहा- अरे पगली, मैं तो अंतरराष्ट्रीय संबंध

सुधारने में मोदी जी की मदद कर रहा हूं.

उस दिन के बाद से पप्पू की बीवी बड़े शान से अपने

पड़ोसियों को यह बात बताती है,

चम्पू (गम्पू से)- क्या हुआ, तू लड़की देखने गया था…कैसी लगी?

गम्पू- काले रंग की है, कान से भी कम सुनती है.

चम्पू- अरे, जरा अंग्रेजी में ठीक से बता ना

गम्पू- अरे मेरे यार, मेरे कहने का मतलब है कि ‘ब्लैक-बैरी’ है!!

संता- मेरे पापा इतने होशियार हैं कि वो जब भी माचिस लेते

हैं तो माचिस की तीलियां डिब्बी खोलकर गिनते हैं

बंता- अरे, यह तो कुछ भी नहीं. मेरे पापा तो इतने होशियार हैं कि

वो जब भी माचिस लेते हैं तो सारी तीलियां जलाकर देखते हैं.

बच्चा- पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली?

पापा- उसके गाल का छोटा सा तिल

बच्चा- कमाल है !!! इतनी छोटी चीज के लिए इतनी

बड़ी मुसीबत मोल ली

शादी के बाद हालचाल पूछने के लिए सास

अपने दामाद को फोन करती है.

सास- क्या हाल है दामाद जी?

इतना सुनते ही दामाद झल्लाकर बोलता है…

दामाद- हमारी छोडिये मां जी, आपके घर

में तो अब सुकून है ना!!

 

 

 

ये भी पढ़े:

बढ़ते कोरोना संक्रमण पर मुख्यमंत्री ने इन सात जिलों के लिए लिया कठोर निर्णय |

कारगिल विजय दिवस पर मोदी ने किया वीर सपूतों की शहादत को नमन |

फिनाले के टेलीकास्ट होने से पहले ही सामने आ गया खतरों के खिलाड़ी 10 के विजेता का नाम |

कंगना रनौत के समर्थन में उतरे सोनू निगम, खोला बॉलीवुड का काला सच |

35 गोताखोरों ने 32 किलोमीटर की तलाश फिर भी रहे निराश, नहीं मिला संजीत का शव |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *