आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना अपनी जरूरतों को पूरा करने में व्यस्त हो जाता है, कि उसे अपने सेहत की चिंता ही नहीं रहती है, इंसान अपनी बात को दुसरो से नहीं कह पाता है, रोजमर्रा की परेशानियां उसे इस तरह जकड़ लेती हैं, कि इंसान हंसना, बोलना और खुश रहना भूल जाता है, जो धीरे-धीरे डिप्रेशन का रूप ले लेती है और कई लोग इस बीमारी से पीड़ित होकर खुद की अनमोल जिंदगी ही अपने ही हाथों से ले लेते हैं, वो ये भी नहीं सोचते कि उनके परिवार और चाहने वालों का क्या होगा.
चलिए हम आपकी जिंदगी में हंसी लाने के लिए आपकों कुछ ऐसे जोक्स दिखा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर आजकल तेजी से वायरल हो रही है:
जोक्स 1:
जज- तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को डरा-धमका के
अपने काबू में रखा हुआ है?
मुजरिम- जी जज साहब…वो बात ये है कि…
जज- सफाई नहीं चाहिए मुझे यार…तरीका बता, तरीका
जोक्स 2:
जोक्स 3:
रामू ने राजू से कहा, “ये बताओ कि क्या कोई
औरत किसी आदमी को लखपति बना सकती है?”
राजू- बिल्कुल बना सकती है, लेकिन शर्त यह है
कि वह आदमी पहले से ही करोड़पति हो
जोक्स 4:
जोक्स 5:
टीटी ने पप्पू को प्लेटफॉर्म पे पकड़ लिया
टीटी- टिकट दिखा
पप्पू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं
टीटी- क्या सबूत है?
पप्पू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है
जोक्स 6:
जोक्स 7:
बच्चा- गुड़ नाईट मम्मी
मां- गुड नाईट बेटा
बच्चा- गुड नाईट डैडी
पिता- गुड नाईट बेटा
बच्चा (परेशान होकर)- अरे, गुड नाईट कहां है, ये पूछ रहा हूं
अंग्रेज की औलादों. मच्छर काट रहे हैं.
जोक्स 8:
जोक्स 9:
एक आदमी रविवार को डॉक्टर के पास गया.
आदमी- डॉक्टर साहब, मेरी पत्नी मुझे कुछ
समझती ही नहीं है. हर समय चिड़चिड़ करती रहती है.
मेरी ज़रा भी नही सुनती. क्या आप उसे शांत कर सकते हैं?
डॉक्टर- अबे यह सब इतना आसान होता तो क्या
मैं रविवार को क्लिनिक खोल कर बैठा होता?
जोक्स 10: