Posted inक्रिकेट

हिंदी जोक्स : शादी और सगाई के बीच कुछ दिन का अंतराल क्यों होता है? जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

हिंदी जोक्स : शादी और सगाई के बीच कुछ दिन का अंतराल क्यों होता है? जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

चुटकले किसे पसंद नहीं होते हैं, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार हिंदी जोक्स जिन्हें पढ़कर आप अपने दिन भर की थकान को एक झटके में खत्म कर सकते हैं.

यहाँ देखें आज के सोशल मीडिया पर वायरल कुछ मजेदार जोक्स:

एक वृद्ध सज्जन ने एक कम्पनी के दफ्तर में जाकर मैनेजर से कहा

“आपके दफ्तर में मेरा लड़का काम करता है,

क्या मैं उससे मिल सकता हूं?”

मैंनेजर ने उसे गौर से देखा और कहा

“खेद है कि आप देर से आये, आपका अंतिम संस्कार करने के

लिए छुट्टी लेकर अभी-अभी गया है”

आज सुबह के न्यूज़ पेपर में मुझे एक पेम्फलेट मिला.

जिसमे लिखा था- “क्या आप शराबी हैं?

तुरंत हमें काल करें हम आपकी मदद कर सकते हैं”

मेरी बीबी पीछे पड़ गयी की तुरंत काल करके बात करो

मैंने काल किया..

वो एक शराब दुकान का आफर था.

“दो बोतल के साथ एक बोतल फ्री”

मेरे तो खुशी के आंसू निकल गये.

सास- ये बर्तन कैसे तोड़े?

बहु- जी हमारी लड़ाई हो गयी थी

सास- अच्छा तो ये पलंग कैसे टूटा?

बहु- वो हमारा समझौता हो गया था

एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया.

वहां से एक बिल्ली गुजर रही थी तो चूहे ने

बिल्ली से कहा कि मुझे यहां से निकालो

फिर चाहे मुझे खा लेना.

बिल्ली ने लात मारी और गिलास गिरा दिया.

चूहा निकल कर भगा और बिल में घुस गया

बिल्ली ने कहा- झूठे, धोखेबाज!

तुम तो कह रहे थे कि मुझे निकालो,

बेशक मुझे फिर खा लेना.

चूहा मुस्कुराया और बोला, “जान, नाराज मत होना

उस वक्त मैं शराब के नशे में था”

शादी की सालगिरह पर पत्नी को गुलाब देते हुए पति बोला..

पति- सालगिरह मुबारक हो!

पत्नी- इससे काम नहीं चलेगा..मुझे कोई सोने की चीज़ चाहिए

पति- ओह, ये लो तकिया आराम से सो जाओ

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

रिया चक्रवर्ती ने किया ये बड़ा खुलासा , बताया महेश भट्ट ने 8 जून को कहा था |

तैमूर की इन हरकतों से परेशान हैं करीना कपूर |

OMG श्री देवी जैसी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती जाह्नवी कपूर, वजह जानकर होगी हैरानी |

सलमान के बॉडीगार्ड शेरा की तनख्वाह जानकर होगी हैरानी |

GOLD PRICE : सोने और चांदी के भाव में आया बड़ा बदलाव, जाने आज का दाम |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version