आजकल हर एक आदमी स्ट्रेस भरी जिंदगी जी रहा है, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास एक दूसरे के लिए समय नहीं है. लोग इसी स्ट्रेस की वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं, जो बाद में उनके लिए प्राणघातक साबित होती है. आज हम आपकों इस स्ट्रेस को कम करने लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं.
तो चलिए कम करते हैं आपके स्ट्रेस को और दिखाते हैं आपकों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कुछ जोक्स:
जोक्स 1:
जीजा और साली साथ में घूमने गए
साली- मुझे लिपस्टिक खरीदनी है
जीजा- ठीक है तो चलो
साली- यह लिपस्टिक कितने की है?
दुकानदार- 70 रुपए की है
साली- 70 रुपए…मैं 50 रुपये से एक रुपया कम नहीं दूंगी देना हो तो दो
दुकानदार- बहन जी आपने ग़लत सुना, मैने 70 नहीं 17 रुपया बोला था
साली- 12 रुपये में देना हो तो बात करो
जीजा (साली से)- बस करो साली जी
जोक्स 2:
जोक्स 3:
एक लड़की साधु के पास गई और बोली…
लड़की- महाराज आपने एक प्रवचन में कहा कि अहंकार करना
सबसे बड़ा पाप है पर जब मैं शीशा देखती हूं तो सोचती हूं
कि मैं कितनी सुंदर हूं तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है. मैं क्या करूं?
साधु- यह अहंकार नहीं गलतफहमी है और गलतफहमी होना
कोई पाप नहीं, भोलापन है!
जोक्स 4:
जोक्स 5:
एक लड़की अपनी मां से फोन पर बात कर रही थी.
लड़की- मां, आपने कैसे लड़के से मेरी शादी करवाई है!
मां- क्यों, क्या हुआ बेटी?
लड़की- वो लड़का तो हमेशा नशे में ही रहता है
मां(आश्चर्य से)- तो ये बात तू अब बता रही है, शादी के 2 साल बाद
लड़की- अरे, मुझे भी कहां मालूम था, वो तो कल रात बिना शराब पिए
घर आया तब मुझे पता चला
जोक्स 6:
जोक्स 7:
एक लड़का अपनी क्लास की एक लड़की को पटाने की कोशिश कर रहा था।
लड़का- हाय जानेमन, 100 का रिचार्ज करा दूं क्या?
लड़की- नही
लड़का(मन ही मन मे)- वाह कितनी शरीफ लड़की है
लड़की- अच्छा 500 का करा, दो फुल टॉकटाइम ऑफर चल रहा है
लड़का- जा बहन! तेरी क्लास शुरू होने वाली होगी..
जोक्स 8:
जोक्स 9:
पप्पू की पत्नी रोमांटिक मूड में थी.
वह पूरे बेड पर बाहें फैलाये लेट गयी.
जैसे ही पप्पू कमरे में आया वो मुस्कुराती हुई बोली…
पत्नी- कुछ समझे??
पप्पू- हां, आज पूरे बेड पर तू अकेली ही सोना चाहती है ना,
चल सो जा मैं आज सोफे पर सो जाता हूं
जोक्स 10: