आजकल हर एक आदमी स्ट्रेस भरी जिंदगी जी रहा है, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास एक दूसरे के लिए समय नहीं है. लोग इसी स्ट्रेस की वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं, जो बाद में उनके लिए प्राणघातक साबित होती है. आज हम आपकों इस स्ट्रेस को कम करने लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं.
तो चलिए कम करते हैं आपके स्ट्रेस को और दिखाते हैं आपकों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कुछ जोक्स:
जीजा और साली साथ में घूमने गए
साली- मुझे लिपस्टिक खरीदनी है
जीजा- ठीक है तो चलो
साली- यह लिपस्टिक कितने की है?
दुकानदार- 70 रुपए की है
साली- 70 रुपए…मैं 50 रुपये से एक रुपया कम नहीं दूंगी देना हो तो दो
दुकानदार- बहन जी आपने ग़लत सुना, मैने 70 नहीं 17 रुपया बोला था
साली- 12 रुपये में देना हो तो बात करो
जीजा (साली से)- बस करो साली जी
पप्पू अपनी पत्नी से-
अच्छा ये बताओ ‘बिदाई’ के समय तुम
लड़कियां इतनी रोती क्यों हो?
पत्नी- वो इसलिए अगर तुम्हें पता चले…
अपने घर से दूर जाकर कोई तुमसे
‘बर्तन मंजवाएगा’ तो क्या तुम नाचोगे.
नौकर – मैडम घर में मेहमान आए हैं,
शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या करूं?
मैडम – अरे डरता क्यों है,
न्यू विम बार में 100 नींबुओं की शक्ति है,
डाल दे दो बूंद…!!!

नाक मुख संरक्षक जीव जंतु रोधक हवा छानक कपड़ा डोर पट्टी।
लड़कीवाले- हमें लड़का पसंद नहीं
लड़केवाले- पसंद तो हमें भी नहीं हैं,
अब क्या करें घर से निकाल दें?
एक जाट के चार छोरे थे.
रिश्ते के लिए लड़की वाले- चौधरी साहब छोरे के करे से?
चौधरी- चारो डॉक्टर है जी
लड़की वाले- चौधरी बात जची नहीं
चौधरी- जचती तो मेरे बी कोणी,
पर जब बी इनको कुछ पूछता हूं बोलते है तेरे के बीमारी है