Posted inक्रिकेट

हिंदी जोक्स : बीवी- बाबाजी! यदि मैं जवान लड़के को Kiss करूँ तो क्या होगा? जवाब सुन हंसी नहीं रुकेगी

हिंदी जोक्स : बीवी- बाबाजी! यदि मैं जवान लड़के को Kiss करूँ तो क्या होगा? जवाब सुन हंसी नहीं रुकेगी

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना अपनी जरूरतों को पूरा करने में व्यस्त हो जाता है, कि उसे अपने सेहत की चिंता ही नहीं रहती है, इंसान अपनी बात को दुसरो से नहीं कह पाता है, रोजमर्रा की परेशानियां उसे इस तरह जकड़ लेती हैं, कि इंसान हंसना, बोलना और खुश रहना भूल जाता है, जो धीरे-धीरे डिप्रेशन का रूप ले लेती है और कई लोग इस बीमारी से पीड़ित होकर खुद की अनमोल जिंदगी ही अपने ही हाथों से ले लेते हैं, वो ये भी नहीं सोचते कि उनके परिवार और चाहने वालों का क्या होगा.

चलिए हम आपकी जिंदगी में हंसी लाने के लिए आपकों कुछ ऐसे जोक्स दिखा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर आजकल तेजी से वायरल हो रही है:

जोक्स 1:

मरते समय पति ने अपने पत्नी को सब
कुछ सच बताना चाहा। उस ने कहा –
मै तुम्हे जीवन भर धोखा देता रहा।
सच तो यह है कि दर्जनो औरतों से

मेरे नाजायज संबंध थे.
पत्नी बोली – मै भी सच बताना चाहूँगी।
तुम बीमारी से नही मर रहे मैने तुम्हे
धीरे-धीरे असर करने वाला जहर दिया है।

जोक्स 2:

पति – विद्वानों ने कहा है कि मूर्खो
की बीवी बहुत सुंदर होती है।
पत्नी – आपके पास तो हमारी
तारीफ करने के सिवा कोई काम ही नही है।

जोक्स 3:

एक युवक अपनी पत्नी को लेकर पिक्चर देखने गया।
पिक्चर हॉल में पत्नी लगातार पति से बात करती रही।
तंग आकर उसने इंटरवल में पत्नी के लिए पान
खरीदा और उसे दे दिया।

पत्नी बोली – एक पान तुम भी ले लो।
पति बोला – मैं तो बिना पान खाए भी
खामोश रह सकता हूं।

जोक्स 4:

पत्नी – देखो जी, अगर तुम मेरे साथ नही चलोगे,
तो मै भी शोपिंग के लिए नही जाऊगी।
क्या तुम्हे मेरे साथ जाना इतना अच्छा लगता है

पति ने खुश हो कर कहा।
अच्छा-वच्छा कुछ नही पत्नी ने मुँह बनाते हुए कहा,
सामान ऊठाने वाला भी तो कोई होना चाहिए।

जोक्स 5:

पत्नी – ये क्या हरकत है, मैं तुमसे इतनी देर से
बात कर रही हूं और तुम बार-बार जम्हाई ले रहे हो।
पति – मैं जम्हाई नहीं ले रहा हूं बल्कि तुमसे बात
करने की कोशिश कर रहा हूं।

जोक्स 6:

कभी सोचा है कि पत्नी को बेगम क्यों कहते हैं?
क्यों कि शादी के बाद सारे गम तो पति के हिस्से
में आते हैं और पत्नी बे गम हो जाती है।

जोक्स 7:

पत्नीमैने आज सपनो मे देखा है कि तुम मेरे लिए
हीरों का हार लाए हो, इस सपने का क्या मतलब है?
पति- आज शाम को बताऊगा। शाम को पति ने एक पैकेट
पत्नी को लाकर दिया। पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला तो
उस मे एक किताब निकली। किताब का नाम था,’सपनो का मतलब’।

जोक्स 8:

भोलेपन की हद
पत्नी: मैं कब से पूछ रही हूँ कि,
आपके जीवन की सबसे बड़ी समस्या क्या है?
“बस मुझे ही देखे जा रहे हो.. कुछ बताते क्यों नही..”

जोक्स 9:

एक पार्टी में बहुत भीड़ ज्यादा थी।
पप्पू ने एक खूबसूरत महिला से कहा:
मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं…
महिला : क्यों?
पप्पू: दरअसल मेरी पत्नी खो गई है
वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेंगी तो
बदूंक से निकली गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी!

जोक्स 10:

एक औरत ने अपने पति का मोबाइल चेक किया तो उसे तीन नाम सेव हुए मिले।
1. मेरी जन्नत
2. नसीबों वाली
3. जानेमन
.
ज़ाहिर है ये देखकर उसका पारा सातवें आसमान पर चला गया, उसने फ़ौरन पहले नम्बर (मेरी जन्नत) डायल किया तो दूसरी तरफ से उसकी अपनी मम्मी यानी (पति की सास) ने जवाब दिया।
फिर उसने दूसरा नम्बर (नसीबों वाली) मिलाया तो दूसरी तरफ से उसकी “छोटी बहन” ने जवाब दिया।

जब उसने हैरत से तीसरा नम्बर (जानेमन) कॉल किया तो उसका अपना फोन बज उठा।

“बीवी की आंखों में आंसू भर आए, उसे खुद पर इंतेहाई अफसोस हुआ के क्यों उसने अपने मासूम पति के किरदार पर शक किया ?
इसी पछतावे को कम करने के लिए उसने अपने प्यारे पति को अपनी बचत के सारे पैसे तोहफे में दे दिये।

पति ने उसी पैसे से अपनी कार की टंकी फुल कराई और कुछ तोहफे लेकर अपनी उस गर्लफ्रेंड के साथ मनाली चला गया….
जिसका नम्बर उसने अपने मोबाइल में भूरा वेल्डिंग वाला के नाम से सेव कर रखा था!

 

 

ये भी पढ़े:

ये हैं दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन रेलवे स्टेशन जहां से यात्रा करना हर किसी का होता है सपना |

जानवरो में भी फैला कोरोना वायरस, 10,000 ऊदबिलाऊ की मौत |

IPhone 12 की लॉन्चिंग पड़ी महंगी 24 घंटे में एपल को हुआ 594,783 करोड़ का नुकसान |

1 रूपये में दिल्ली में रोज 11 से 1 बजे के बीच लगती है जरुरतमंदो का पेट भरने की श्याम रसोई |

प्रेग्नेंसी के चलते बदल गया है करीना का चेहरा, सैफ ने किया ये कमेंट |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version