आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना अपनी जरूरतों को पूरा करने में व्यस्त हो जाता है, कि उसे अपने सेहत की चिंता ही नहीं रहती है, इंसान अपनी बात को दुसरो से नहीं कह पाता है, रोजमर्रा की परेशानियां उसे इस तरह जकड़ लेती हैं, कि इंसान हंसना, बोलना और खुश रहना भूल जाता है, जो धीरे-धीरे डिप्रेशन का रूप ले लेती है और कई लोग इस बीमारी से पीड़ित होकर खुद की अनमोल जिंदगी ही अपने ही हाथों से ले लेते हैं, वो ये भी नहीं सोचते कि उनके परिवार और चाहने वालों का क्या होगा.
चलिए हम आपकी जिंदगी में हंसी लाने के लिए आपकों कुछ ऐसे जोक्स दिखा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर आजकल तेजी से वायरल हो रही है:
जोक्स 1:
दो लड़कियां सिनेमाघर से फिल्म देखकर आ रही थी.
पहली लड़की- अरे! मेरा पर्स चोरी हो गया है
दूसरी लड़की- तुम तो पर्स सेफ जगह में रखती थी न
पहली लड़की- मुझे क्या पता था कि वो चोर है
और चोरी कर रहा है
जोक्स 2:
जोक्स 3:
पप्पू की मां की तबीयत खराब हुई.
पप्पू मां को हॉस्पिटल लेकर गया.
डॉक्टर ने कहा 2 टेस्ट होंगे.
पप्पू जोर-जोर से रोने लगा…
“हे भगवान अब क्या होगा, मेरी मां तो अनपढ़ है”
जोक्स 4:
जोक्स 5:
एक आदमी को बेटा हुआ.
4 महीने बाद उसका बेटा बीमार हो गया तो वो उसको
उसी हॉस्पिटल में ले गया जहां वो पैदा हुआ था.
डॉक्टर को दिखाने के बाद डॉक्टर ने उससे अपनी फीस
मांगी तो वह बोला…
आदमी- किसकी फीस? अभी तो इसको यहीं से लिए
हुए 4 महीने हुए हैं. अभी तो ये वारंटी में है.
हर चीज की 1 साल की सर्विस वारंटी होती है.
डॉक्टर बेहोश!!!
जोक्स 6:
जोक्स 7:
शराब की वजह से बरबाद होकर शराबी ने
कभी न पीने की कसम ली और घर से दारू
की खाली बोतलें फेंकने लगा.
पहली बोतल फेंक कर- तेरे कारण मेरी नौकरी गई
दूसरी फेंक कर बोला- तेरे कारण मेरा घर बिक गया
तीसरी बोतल फेंक कर- तेरे कारण मेरी बीवी मुझे
छोड़कर चली गई
चौथी बोतल उठाई तो वह भरी हुई निकली…
शराबी- तू साइड में हो जा…तू बेकसूर है!!
जोक्स 8:
जोक्स 9:
बेटी: मैं पहलवान से शादी नहीं करूँगी।
मुझे डर लगता है।
माँ: मत डर बेटी, हम उसको 21 इंच का टीवी दे देंगे वो तो उसमे बीजी रहेगा,
तुझे खाना बनाने की जरूरत नही पड़ेगी.
पहलवान से शादी तय होने पर लड़की
ने अपनी मां से कहा…
लड़की- मां मैं पहलवान से शादी नहीं करूंगी
मां- क्यों बेटी?
बेटी- मुझे डर लगता है
मां- डर मत बेटी, उसे हम 21 इंच का टीवी दे देंगे,
तो वो उसमें बिजी रहेगा. तुझे खाना-वाना बनाने की
जरूरत नहीं पड़ेगी.
जोक्स 10: