आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना अपनी जरूरतों को पूरा करने में व्यस्त हो जाता है, कि उसे अपने सेहत की चिंता ही नहीं रहती है, इंसान अपनी बात को दुसरो से नहीं कह पाता है, रोजमर्रा की परेशानियां उसे इस तरह जकड़ लेती हैं, कि इंसान हंसना, बोलना और खुश रहना भूल जाता है, जो धीरे-धीरे डिप्रेशन का रूप ले लेती है और कई लोग इस बीमारी से पीड़ित होकर खुद की अनमोल जिंदगी ही अपने ही हाथों से ले लेते हैं, वो ये भी नहीं सोचते कि उनके परिवार और चाहने वालों का क्या होगा.
चलिए हम आपकी जिंदगी में हंसी लाने के लिए आपकों कुछ ऐसे जोक्स दिखा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर आजकल तेजी से वायरल हो रही है:
पत्नी – जान, क्या तुम मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
पति – नहीं बेबी… कुछ और बताओ!
मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं।
पत्नी – क्या तुम्हारा व्हाट्सएप चेक कर सकती हूं?
पति – कहां है वो शेर, जिसके बारे में तुम बात कर रही थी…!!!
शादी के बाद ससुर अपने दामाद से..
ससुर- आप दारू पीते हो, शादी से पहले बताया
नहीं था आपने?
दामाद- आपकी बेटी भी खून पीती है, यह किसने
बताया था मुझे?
संता का एक्सीडेंट हो गया…
मरने की हालत में बिस्तर पे लेटा था.
लोगों ने पूछा- कोई आखिरी इच्छा??
संता- मेरे मरने के बाद सामने वाली फेमिली को
जरूर बुलाना
लोग– क्यों?
संता- क्यूंकि उनके घर की लेडीज मुर्दे से
लिपट लिपट कर रोतीं हैं
औरतों की दुःख की
सबसी बड़ी वजह: अपनी औलाद को सुधारने के बजाय
अपनी सास की औलाद को
सुधारने के चक्कर में पड़ी रहती है
हरीश: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ?
पप्पू: कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था।
हरीश: लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
पप्पू: मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “हैप्पी बर्थडे समस्या”!
शादी करने के बाद और मोबाइल लेने के बाद,
एक ही बात का अफ़सोस होता है…
कि काश कुछ ओर दिन रुक जाता
तो अच्छा मॉडल मिल जाता !!!
पप्पू: देखो, मै चाहे जैसे भी हूँ
पर बच्चे एकदम सुंदर होने चाहिए
पत्नी:देखो जी.. Choice Is Yours..बच्चे या
तो सुंदर होगा या आपका होगा
ये शादी नहीं आसान…
बस इतना समझ लीजिये,
हरी मिर्च की टॉफी है
और
जिसे चूस के खाना है…!!
एक बार एक पति ने भगवान से पूछा:
मेरी पत्नी क्यों उस गुलाब से प्यार करती है जो रोज मर जाता है,
और मुझसे प्यार नहीं करती जिसके लिए मैं रोज मरता हूँ।
काफी देर सोचने के बाद भगवान ने जवाब दिया: ‘मस्त है.. वॉट्सऐप पर डाल दे’