मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कोरोना पॉजिटिव की खबर आने के बाद पूरा मंत्रिंमडल सकते में है. दरअसल 3 दिन पहले ही कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना पॉजिटिव निकले थे. इसके बाद से ही मध्यप्रदेश सरकार में हड़कम्प मच गया था. इसके बाद से ही सभी ने जांच करानी शुरू कर दी.
गौरतलब है कि शिवराज सिंह और अरविंद भदौरिया एक ही साथ मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने लखनऊ आये थे. यही नहीं एमपी पहुंचने पर अरविंद भदौरिया गत बुधवार को कैबिनेट की बैठक में भी शामिल भी हुए थे. एक दिन बाद ही अरविंद भदौरिया कोरोना पाजिटिव पाये गये थे.
एमपी के सीएम के साथ आए थे विशेष विमान से…
कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हिंद नाऊ में इस बात पर प्रमुख्ता से खबर प्रकाशित की थी और चेताया भी था कि एमपी के सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री अरविंद भी विशेष विमान में आए थे। दोनों ही साथ में वापस भी लौटे थे और साथ ही लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी हिस्सा लिया था।
अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री और आला अफसर भी शामिल हुए थे। कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया के बाद सीएम शिवराज की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। इसको लेकर न केवल उत्तर प्रदेश का मंत्रीमंडल बल्कि मध्यप्रदेश का भी मंत्रीमंडल सर्तक हो गया है। मंत्रियों और अधिकारियों में कोरोना जांच कराने लगे हैं।
सीएम शिवराज सिंह ने की लोगों से ये अपील
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विट करते हुए कहा कि
“मेरे प्रिय प्रदेश वासियों मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे। टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारेंटीन में चले जाएं।”
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020
मेरे शुभेच्छुओं ने मेरे लिए जो शुभकामनाएं दी हैं, मैं उसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं।
जनता का कोई काम बाधित न हो, इसलिए अस्पताल से काम करता रहूंगा।
आप सभी से आग्रह है कि मास्क पहनें, दो गज की दूरी पर रहें और सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन अवश्य करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020
#COVID19 की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मैं डॉक्टर की सलाह पर चिरायु अस्पताल में एडमिट हो गया हूं। वहां सभी प्रकार के टेस्ट किये गये हैं। मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020
मुझे डॉक्टर्स ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, मैं #COVID19 डेडिकेटेड चिरायु अस्पताल में भर्ती होने जा रहा हूँ। कोरोना के मरीज को ज़िद नहीं करना चाहिए कि हम होम क्वारन्टीन ही रहेंगे या अस्पताल नहीं जायेंगे। हमें डॉक्टर्स के निर्देश का पालन करना चाहिये।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020