सरसों तेल और राहर दाल हुआ सस्ता, अभी और चीजों की कीमत भी होगी कम

सरसों तेल के बाद अब अरहर दाल की थोक कीमत 3 रुपये किलो कम हुई, फुटकर दाम भी शीघ्र घटेंगे : लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पिछले सप्ताह सरसों तेल की कीमतों में गिरावट होने के बाद इस सप्ताह के पहले दिन ही अरहर दाल के थोक रेट में भी कमी हुई है। दाल की थोक कीमत तीन रुपये किलो कम हुई है। इससे फुटकर रेट में भी कमी होने के आसार हैं।

सरसों तेल और रिफाइंड के बाद अरहर दाल की कीमत घटी

सरसों तेल और राहर दाल हुआ सस्ता, अभी और चीजों की कीमत भी होगी कम

पिछले सप्ताह अरहर दाल की थोक कीमत 97 से लेकर 99 रुपये किलो थी। इस हफ्ते तीन रुपये घटकर 97 से 99 रुपये किलो हो गई। इससे फुटकर कीमत भी 110-115 रुपये से कम होकर 107-108 रुपये किलो होने की उम्मीद है।

सरसों तेल, सोयाबीन फार्च्‍यून और पामोलिन की कीमतें स्थिर है। पिछले सप्ताह सरसों तेल के रेट में 50 रुपये (15 किलो टिन) की कमी हुई थी। होली के बाद से खाद्य तेलों के रेट में शुरू तेजी पर पिछले सप्ताह शुक्रवार को ब्रेक लगा था। पहले दिन थोक रेट में 25 रुपये 15 किलो टिन और दूसरे दिन यानी शनिवार को भी 25 रुपये टिन की कमी हुई थी। इससे सरसों का तेल 2700 से घटकर 2650 रुपये टिन हो गया था। सोयाबीन यानी फार्च्‍यून  2350 रुपये 15 लीटर टिन और पामोलिन 2250 रुपये 15 किलो टिन है। थोक में आटा 20, मैदा 23.50 और सूजी का दाम 22.50 रुपये किलो है।

सरसों तेल और राहर दाल हुआ सस्ता, अभी और चीजों की कीमत भी होगी कम

इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी का कहना है कि थोक बिक्री में गिरावट होने, खाद्य सामानों की ऑनलाइन सप्लाई होने की वजह से सरसों तेल और दाल की कीमतों में कमी हुई है।

"