Posted inक्रिकेट

IPhone 12 की लॉन्चिंग पड़ी महंगी 24 घंटे में एपल को हुआ 594,783 करोड़ का नुकसान

Iphone 12 की लॉन्चिंग पड़ी महंगी 24 घंटे में एपल को हुआ 594,783 करोड़ का नुकसान

एपल ने मंगलवार को अपना पहला 5G आईफोन लॉन्च कर दिया है। मंगलवार देर रात को कंपनी ने कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थिति एपल हेडक्वार्टर में हुए हाय स्पीडइवेंट के दौरान टोटल चार नए iPhone लॉन्च किए हैं। एपल ने इवेंट में आईफोन 12 आईफोन 12 मिनी आईफोन 12 प्रो (iPhone 12 Pro) और आईफोन 12 प्रो मैक्स (iPhone 12 Pro Max) लॉन्च किए। हालाकि, इवेंट से ठीक पहले अमेरिकी शेयर बाजार में कंपनी के शेयर 4% तक नीचे गिरे। इससे कंपनी का वैल्यूएशन 81 बिलियन डॉलर (5.94 लाख करोड़ रुपए) कम हो गया। हालांकि, बाजार बंद होने तक शेयर ने हल्की रिकवरी कर ली थी।

एपल के शेयर में भारी गिरावट

इस इवेंट से पहले शेयर बाजार में निवेशकों ने कंपनी के शेयरों को जमकर बेचा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इवेंट से पहले एपल का शेयर मंगलवार को स्थानीय समय दोपहर 1 बजे तक दिन के सबसे निम्नतम स्तर 119.65 डॉलर प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया था। इससे कंपनी को कुल 81 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। हालांकि, 3:35 बजे तक शेयर 121.97 डॉलर प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। अंत में अमेरिकी बाजार नैस्डैक में एपल का शेयर 121.10 प्रति शेयर पर बंद हुआ था।

आईफोन 12 की लॉन्चिंग

कंपनी का कहना है कि आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन भी है। एडवांस बुकिंग 23 अक्टूबर से आईफोन 12 के साथ शुरू होगी।

आईफोन 12 सीरीज की खास बातें

इस सीरीज के सभी आईफोन 6 मीटर पानी में आधे घंटे तक डूब रहने के बाद भी काम करेंगे। आईफोन 12 सीरीज की ड्रॉप परफॉर्मेंस 4 गुना बेहतर की गई है। यानी ये आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा मजबूत है। फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है।

Apple iPhone लॉन्च इवेंट ने ऑनलाइन (कम से कम इस वर्ष के लिए) जाने की सामान्य अवधारणा को अपनाया और इसे Apple पार्क से रिकॉर्ड किया गया। नए 2020 iPhone 12 लाइनअप में इस बार चार iPhones शामिल हैं – iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max – इसके बाद प्रति वर्ष iPhones की संख्या में परिवर्तन होता है।

 

ये भी पढ़े:

हिंदी जोक्स : बीवी- बाबाजी! यदि मैं जवान लड़के को Kiss करूँ तो क्या होगा |

पिता हैं सफाई कर्मी , बेटी ने निकाली IIT-JEE की परीक्षा |

क्या ऋचा चड्ढा और अली फजल करने जा रहे शादी? इस वजह से तेज हुई चर्चा |

3 महीने जेल की सजा याद कर रो पड़े राजपाल यादव, किया ये खुलासा |

इस कपल ने अपनी शादी में गेस्ट के तौर पर बुलाया 500 जानवर, हुई तारीफ़ |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version