Gold Price: धनतेरस पर सस्ता सोना खरीदने का है मौका, इतने में मिलेगा 1 तोला

सोने और चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव हमेशा ही बना रहता है। त्योहारी सीजन के समय सोने और चाँदी की बिक्री बढ़ जाती है। धनतेरस के दिन सोना और चांदी खरीदने का रिवाज़ है। वही 11 नवंबर को सोने के दाम में मामूली गिरावट देखी गई है। कल सोने की कीमत में स्थिरता देखी गई है। जबकि चांदी के दाम में तेज़ी आयी है। सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में तीन रुपये की मामूली तेजी रही। चांदी के दाम में 451 रुपये तक की तेजी रही है।

Gold Price: धनतेरस पर सस्ता सोना खरीदने का है मौका, इतने में मिलेगा 1 तोला

बुधवार को इंडियन बुलियान एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट सोने की कीमत 50, 758 (प्रति/10 ग्राम) पर बाजार खुला और बंद होने के दौरान इसमें मामूली गिरावट देखी गई और 50 रुपये की कमी ये बाद यह 50,708 पर बंद हुआ। यही नहीं चांदी की शुरुआती कीमत 62,895 (प्रति/किलोग्राम) रही और 62,440 (प्रति/किलोग्राम) पर बाजार बंद हुआ है।

सोने और चांदी के भाव

Gold Price: धनतेरस पर सस्ता सोना खरीदने का है मौका, इतने में मिलेगा 1 तोला

बाजार के सूत्रों के अनुसार सोना तीन रुपये बढ़कर 50,114 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। लेकिन चांदी 451 रुपये की तेजी के साथ 62,023 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी साल में सोना 50,111 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61,572 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जानकारों के अनुसार दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरट सोने की कीमत तीन रुपये। जिससे वैश्विक स्तर पर सोने के भाव में उतार चढ़ाव रहना और रुपये में कमजोरी रही। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत बढ़कर 1,877 डॉलर और चांदी 24.20 डॉलर प्रति औंस पर रही।

धनतरेस पर सोने-चांदी के दाम में आया उछाल

Gold Price: धनतेरस पर सस्ता सोना खरीदने का है मौका, इतने में मिलेगा 1 तोला

हमेशा से धनतरेस पर सोने-चांदी के दाम में उछाल आता है और वह आज भी देखने को मिलेगा। मंगलवार को 50,854 (प्रति/10 ग्राम) पर बाजार खुला था और बंद होते समय कीमतों में करीब 200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। बाजार बंद होने के समय 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 50,665 रही। वही धनतेरस 13 नवंबर को है। इस दिन सुबह 06:42 बजे से शाम 05:59 बजे तक सोना खरीद सकते है और सोना खरीदने के लिए कुल 11 घंटे 16 मिनट का समय है।

"