Gold Price: 8000 रूपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना, जानिए अब क्या है 1 तोला गोल्ड का रेट

सोने के भाव में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. अब 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का मूल्य 44,850 है, जबकि कल इसका मूल्य 44,740 था. सोने के भाव में 110 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. इसके अलावा 24 कैरेट के सोने के भाव में भी 110 रुपये का उछाल आया है. 10 ग्राम 24 कैरेट के सोने का भाव 47,970 रुपये हो गया है,वहीं कल इसका भाव 47,870 रुपये था.

ऐसे चेक करें हॉलमार्क 

Gold Price: 8000 रूपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना, जानिए अब क्या है 1 तोला गोल्ड का रेट

सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का जरुर रखें. ऐसे में ग्राहकों को हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है.

हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है. बता दें कि 24 कैरेट सोने से ज्वैलरी नहीं बनती है क्योंकि सबसे शुद्ध सोना माना गया है और ये बेहद मुलायम होता है. आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का प्रयोग होता है. सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता है.

आलटाइम से 8 हजार रूपये सस्ता है सोना

Gold Price: 8000 रूपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना, जानिए अब क्या है 1 तोला गोल्ड का रेट

सितंबर का चांदी (silver price today) वायदा 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 62,544 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. बता दें कि सोने की कीमत (Gold rate) अपने ऑल टाइम हाई से 10,000 रुपये से भी अधिक गिर चुकी है. पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना सराफा बाजार में यह47,970 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है.

गुड रिटर्न वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोने की कीमत में गिरावट ने खरीदारों के लिए खुशी की लहर ला दी है और निवेशकों के लिए अपना पैसा होल्ड करने का पर्याप्त अवसर दिया है. भारत में आज सोने की कीमत कम रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत स्थिर रही. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाजिर सोना 1,750.34 डॉलर प्रति औंस था, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 1,753.40 डॉलर पर था.

"