Gold Price: सोने की कीमत में भारी गिरावट, 8500 प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है गोल्ड

बुधवार को सोने की कीमत में भारी तेजी देखने को मिल रही है। MCX पर अगस्त डिलीवरी वाला सुबह 47 रुपये की गिरावट के साथ खुला लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी आई। दोपहर 12 बजे यह 330 रुपये यानी 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 48,147 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। आज इसने 47770 रुपये का न्यूनतम और 48147 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया। इसी तरह सितंबर डिलीवरी वाली चांदी भी 285 रुपये की तेजी के साथ 68199 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।

मंगलवार को ये थी सोने की कीमत

Gold Price: सोने की कीमत में भारी गिरावट, 8500 प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है गोल्ड

कमजोर वैश्विक रुख और रुपये के मूल्य में सुधार के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 31 रुपये की गिरावट के साथ 46,891 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने का पिछला बंद भाव 46,922 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी भी 372 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 66,072 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसका पिछला बंद भाव 66,444 रुपये था।

दिल्ली में ये रही सोने की कीमत

Gold Price: सोने की कीमत में भारी गिरावट, 8500 प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है गोल्ड

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने में 169 रुपये की तेजी आई थी। इसके बाद मंगलवार और बुधवार को सोना क्रमश: 123 रुपये और 61 रुपये की गिरावट के साथ बंद हुआ। गुरुवार को इसमें फिर से तेजी दिखी और कीमत 382 रुपये चढ़ गई। सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 294 रुपये की तेजी के साथ 47,442 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस तरह पूरे सप्ताह के दौरान सोने में 661 रुपये की तेजी दर्ज की गई।

8500 सस्ता मिल रहा है सोना

Gold Price: सोने की कीमत में भारी गिरावट, 8500 प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है गोल्ड

भले ही आज सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है, लेकिन लंबी अवधि में देखें तो सोने की कीमतों में काफी गिरावट आई है। अपने ऑल टाइम हाई से सोना करीब 8,500 रुपये सस्ता हो चुका है। पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल तक जा पहुंचा था और अभी सोना 47,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। निवेश करने के लिहाज यह काफी बड़ी गिरावट है।

"