Gold Price Today: 1200 रुपये महंगा हुआ सोना,अब 1 तोला खरीदने के लिए चुकानी होगी ये कीमत

बीते कुछ दिनों से सोने चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। वही इस हफ्ते सोना करीब 1200 रुपये महंगा हुआ हैं। फिलहाल सोना आज भी 50 हज़ारी बना हुआ है। बात करे की तो कारोबारी दिन की शुरुआत बढ़त के साथ शुरू हुई थी। यदि सोने को उसके उच्चतम स्तर से देखा जाए तो वह करीब 7300 रुपये सस्ता हो चुका है। इस सप्ताह सोने की कीमत बढ़ी हुई हो,लेकिन अभी भी सोना खरीदने का अच्छा अवसर है।

इस सप्ताह भर में चांदी करीब 5500 रुपये महंगी हुई है। बही यदि बात की जाये चांदी के उच्चतम स्तर की तो चांदी लगभग 14 हजार रुपये सस्ती है। सप्ताह के शुरुआत में चांदी 57,808 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी, अब 63,343 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गई है।

सोने और चांदी की कीमत

Gold Price Today: 1200 रुपये महंगा हुआ सोना,अब 1 तोला खरीदने के लिए चुकानी होगी ये कीमत

सोना शुक्रवार को 18 रुपये की तेजी के साथ 49,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना वायदा के भाव 18 रुपये 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,108 लॉट के लिये कारोबार किया गया। कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना के भाव में तेजी आई। वैश्विक बाजार न्यूयार्क में सोना 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,842.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।

शुक्रवार को चांदी के वायदा भाव 431 रुपये की तेजी के साथ 64,061 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च 2021 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 431 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 64,061 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 11,905 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।

इतने तक जा सकता है सोना

Gold Price Today: 1200 रुपये महंगा हुआ सोना,अब 1 तोला खरीदने के लिए चुकानी होगी ये कीमत

सोने के दाम लंबी अवधि में 65-67 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार सोने की मांग तीसरी तिमाही में 30 प्रतिशत गिरने के बाद चौथी तिमाही में वापस बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन इस दौरान आभूषणों की खरीदारी में तेजी आएगी। अनुमान है कि अमेरिकी चुनाव के बाद आने वाले कुछ महीने सोने के भाव को तय करने के लिए महत्वपूर्ण होंगे और इस दौरान केंद्रीय बैंकों का रुख, कम ब्याज दर, कोरोना महामारी का प्रभाव और अन्य चिंताएं दाम पर असर दाल सकती हैं, लेकिन सर्राफा के लिए संभावनाएं अच्छी हैं।

"