Posted inक्रिकेट

GOLD PRICE: 5500 सस्ता हुआ सोना, जानिए करवाचौथ तक कितनी होगी कीमत

Gold Price: 5500 सस्ता हुआ सोना, जानिए करवाचौथ तक कितनी होगी कीमत

सोना और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में सोना 268 रुपये बढ़कर 50,812 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। फरवरी डिलिवरी वाला सोना 50,808 रुपये पर बंद हुआ है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोने के अंतरराष्ट्रीय भाव में रिकवरी के बाद भाव में बढ़ोतरी दर्ज़ हुई है। आज चांदी भी 1,623 रुपये बढ़कर 60,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जो पिछले कारोबार में 59,077 रुपये प्रति किलोग्राम थी। 7 अगस्त के उच्चतम भाव से करीब 17 हजार रुपये की कमी आ चुकी है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत

शुक्रवार को बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 268 रुपये तेज रहा। यह 50,812 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,544 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,873 डॉलर प्रति औंस पर रहा। शुक्रवार को इंदौर सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 75 रुपये प्रति 10 ग्राम वृद्धि हुई।

इस साल बिक्री की कम आशंका

हर साल देश में त्योहारी सीजन में सोना सबसे ज्यादा खरीदा जाता है और शुभ माना जाता है। लेकिन अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में सोने की बिक्री 12 साल में सबसे कम रहने की आशंका है। कोरोना महामारी के चलते शहरों में लोगों की सोना खरीदने की क्षमता बुरी तरह प्रभावित हुई है। वैसे त्योहारी सीजन में देश में सोने की मांग काफी बढ़ जाती है। इस बार कोरोना संक्रमण और कमजोर इकनॉमिक ग्रोथ के चलते सोने की बिक्री पिछले साल के मुकाबले कम रहने की आशंका है। पिछले साल फेस्टिव सीजन में 194 टन सोना बिका था। इस साल भारत में त्योहारी सीजन में सोने की बिक्री 2008 के बाद सबसे कम रहने का अनुमान है।

आरबीआई ने बेचा इतना टन सोना

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई-सितंबर तिमाही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कुल 12.1 टन सोने की बिक्री की है। एक दशक के बाद पहली बार हुआ है जब रिजर्व बैंक ने सोना खरीदने की जगह इसकी बिक्री की है। 2019 की सितंबर तिमाही में आरबीआई ने 141.9 टन सोने की खरीद की थी। 2020 की सितंबर तिमाही में उसने 12 टिन सोने की बिक्री की है।

12422 रुपए महंगा हुआ सोना

पिछले साल के मुकाबले इस साल सोने की मांग में तेजी आई है। सोना 12422 रुपए प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है। पिछले साल जहां सोना 38390 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं आज सोने की कीमत 50000 रुपए के पार पहुंच गई है। हालांकि सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 5500 रुपए नीचे खिसक गया है। 7 अगस्त को सोना अपने अपने उच्चतम स्तर से 5500 रुपए नीचे गिर गया। सोने की कीमत 50812 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब है।अगर मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो करवा चौथ के दिन सोने की कीमत 50000 रुपए से 52000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच सकता है।

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

बॉलीवुड में फ्लॉप रही इन अभिनेत्रियों ने शादी के लिए ढूढा अरबपति दूल्हा |

बॉलीवुड का यह सितारा कभी था चपरासी , आज बड़े-बड़े सितारे भी मानते इसकी बात |

हिना खान के खर्चों से परेशान हुए उनके पापा, ब्लॉक किए सारे क्रेडिट और डेबिट कार्ड |

करिश्मा से सगाई तोड़ इस वजह से अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या रॉय से की शादी |

जब ससुर राजेश खन्ना से काम मांगने पहुंचे थे अक्षय कुमार, किया था ऐसा सलूक कोई दुश्मन |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version