Gold Silver Price

Toady Gold Silver Price: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कभी धातुओं (Gold Silver Pric) की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है, तो कभी कमी दर्ज की जारी है। इसी बीच आज यानी 20 फरवरी 2022 को एक बार फिर बार सोने के भाव में मामूली सी कमी देखने को मिल रही है, तो वहीं, चांदी का रेट बीते दिन की स्थिर भाव पर बना हुआ है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मार्केट में आज सोने और चांदी का ताजा भाव क्या है?

22 कैरेट गोल्ड का रेट

भारतीय सर्राफा बाजार द्वारा जारी की गई कीमतों के आधार पर बीते दिन के मुबाकले आज यानी 20 फरवरी 2022 को सोने के दाम में 10 रुपए की मामूली सी कमी देखने को मिली है। इसी के साथ 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम की कीमत 4 हजार 599 रुपए है। 8 ग्राम का भाव 36 हजार 792 रुपए है जबकि, 10 ग्राम का दाम 45 हजार 990 रुपए हो गया है।

Gold-Silver Price

24 कैरेट सोने का दाम

वहीं 24 कैरेट सोने के 1 ग्राम का रेट 5 हजार 18 रुपए है, तो 8 ग्राम का भाव 40 हजार 144 रुपए हो गया है। जबकि, 10 ग्राम की कीमत 50 हजार 180 रुपए हो गई है।

Gold-Silver-Price

चांदी की कीमत

हालांकि चांदी की कीमत में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है यह अपनी बीते दिन की कीमत पर स्थिर बना हुआ है। इसी के साथ 1 ग्राम चांदी का भाव 64 रुपए है। 8 ग्राम का रेट 512 और 10 ग्राम का 640 रुपए है। तो वहीं 100 ग्राम का दाम 6 हजार 400 रुपए पर स्थिर बना हुआ है। जबकि, 1 किलोग्राम की कीमत 64 हजार रुपए पर टिका हुआ है।

Silver Price

ऐसे जांचे सोने की शुद्धता

24 कैरेट = 100% शुद्ध सोना (99।9%)
22 कैरेट = 91।7% सोना
18 कैरेट = 75।0% सोना
14 कैरेट = 58।3% सोना
12 कैरेट = 50।0% सोना
10 कैरेट = 41।7% सोना

"