Today Gold Silver Price: भारतीय सर्राफा के कारोबारी दिन के आखिरी दिन यानी रविवार को सोने-चांदी (Gold Silver Price) का बाजार काफी सुस्त दिखाई दे रहा है। आज बाजार के खुलने के साथ ही 10 रुपए की कमी दर्ज की गई है। वहीं चांदी के भाव में 100 रुपए की तेजी देखने को मिली है। कल सोने का बाजार 46 हजार 350 और चांदी का बाजार 64 हजार रुपए पर बंद हुआ था।
22 कैरेट गोल्ड का प्राइस
आपको बता दें कि, भारतीय सर्राफा बाजार की कीमतों के आधार पर बीते दिन के मुकाबले आज 22 कैरेट सोने का बाजार 46 हजार 340 रुपए पर खुला है। 10 रुपए की कमी के साथ 1 ग्राम गोल्ड का भाव 4 हजार 634 रुपए है, 8 ग्राम का दाम 37 हजार 72 रुपए हो गया है और 10 ग्राम का रेट 46 हजार 340 रुपए पर पहुंच गया है।
24 कैरेट सोने का भाव
वहीं 24 कैरेट सोने के दाम में भी बीते दिन के मुकाबले आज यानी रविवार को 10 रुपए की कमी देखने को मिली है, इसी के साथ अब सोने के 1 ग्राम का भाव 5 हजार 56 रुपए हो गया है और 8 ग्राम का दाम 49 हजार 448 रुपए पहुंच गया है। जबकि, 10 ग्राम की कीमत 50 हजार 560 रुपए हो गई है।
चांदी की कीमत चमकी
वहीं अगर बात करें चांदी के भाव की तो इसकी कीमत में 100 रुपए की बढ़त देखने को मिल रही है। इसी के साथ इसके 1 ग्राम का दाम 64.10 रुपए हो गया है, 8 ग्राम की कीमत 512.80 रुपए है। जबकि 10 ग्राम का रेट 641 रुपए है और 100 ग्राम का दाम 6 हजार 410 रुपए हो गया है। वहीं चांदी के 1 किलोग्राम का भाव 64 हजार से बढ़कर 64 हजार 100 रुपए हो गया है।
ऐसे जांचे सोने की शुद्धता
24 कैरेट = 100% शुद्ध सोना (99।9%)
22 कैरेट = 91।7% सोना
18 कैरेट = 75।0% सोना
14 कैरेट = 58।3% सोना
12 कैरेट = 50।0% सोना
10 कैरेट = 41।7% सोना