Mustard Oil Price: सरसों तेल की कीमत में फिर आई तेजी, अब 1 लीटर के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

महज दो दिनों के अंदर ही सरसों तेल की कीमतों में दो रूपये का उछाल देखने को मिल रहा है। लगातार कम होती कीमतों के बाद फिर से सरसों तेल की कीमतें बढ़ने लगी हैं। खास कर यह बढ़त सलोनी ब्रांड के सरसों तेल की कीमतों में देखने को मिल रहा है। इसी प्रकार से रिफाइन तेल की कीमतों में भी एक से दो रूपये की बढ़त देखने को मिली है। लगता प्याज  के भाव में बढ़ोतरी को देखकर सरसों तेल भी भड़क रहा है।

Mustard Oil Price: सरसों तेल की कीमत में फिर आई तेजी, अब 1 लीटर के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

बात तीन जून की करें तो सरसों तेल 167-168 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा था। रविवार को इसकी कीमत 168-170 रुपये प्रति लीटर रही। इसी प्रकार से 150 रुपये प्रति लीटर में बिकने वाला महाकोश रिफाइन की कीमत अब 152 रुपये प्रति लीटर हो गई है। खुदरा कीमतों के साथ-साथ थोक की दरों में भी यह बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। बाजार की मानें तो सरसों की दरों में आ रहे उछाल का यह असर बाजार में देखने को मिल रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी यह उछाल और गिरावट देखने को मिलती रहेगी।

Mustard Oil Price: सरसों तेल की कीमत में फिर आई तेजी, अब 1 लीटर के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

  • सलोनी सरसों तेल – 2624 रुपये प्रति 16 लीटर – 170 रुपये प्रति लीटर
  • फार्च्यून सरसों तेल – 2592 रुपये प्रति 16 लीटर – 168 रुपये प्रति लीटर
  • रिफाइन फार्च्यून तेल – 2544 रुपये प्रति 16 लीटर – 165 रुपये प्रति लीटर
  • रिफाइन महाकोश तेल – 1740 रुपये प्रति 12 लीटर – 152 रुपये प्रति लीटर

 

Read More:

सरसों तेल के दाम में आई गिरावट के बाद, जानिए अब क्या हैं प्याज के नये दाम |

दिल्‍ली -NCR में रहेगा सूखा मगर यूपी समेत इन राज्‍यों में आज जमकर होगी बारिश |

वेस्टइंडीज के इन क्रिकेटर्स की पत्नियों की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं |

कभी बैंक में महज 4000 महीने की नौकरी करते थे तन्मय, बाघा के किरदार ने बदल दी जिंदगी |

इंदिरा गांधी की वजह से तिहाड़ जेल में 5 महीने तक बंद रही इतिहास की सबसे खूबसूरत महारानी गायत्री देवी |

16 साल की उम्र में अक्षय कुमार से आगे निकला उनका बेटा आरव, माँ ट्विंकल खन्ना हैं काफी खुश |

"