नई दिल्ली, Mustard Oil Price Today: देशभर में बढ़ रही महंगाई के बीच नए साल की शुरुआत से ही सरसों तेल की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं आयातित तेल महंगा होने से सोयाबीन डीगम और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया। बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। वहीं इसके पहले 2 अप्रैल 2022 को विदेशी बाजारों में तेजी से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सरसों, सोयाबीन, पामोलिन और बिनौला तेल की कीमतों में सुधार (Edible Oil Price) देखा गया था।
फिर गिरे Mustard Oil Price
आपको बता दें कि, इस बीच बीते दिन यानी शुक्रवार को एक बार फिर से तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। बीते दिन जहां तेल-तिलहान बाजार में शिकागो एक्सचेंज में 1.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। वहीं सप्लाई पर भी इसका असर दिखा। तो वहीं, घरेलू मांग कमजोर होने से सरसों तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आई। मालूम हो कि, इन दिनों नई फसल के चलते मंडियों में सरसों की सप्लाई में तेजी आई है। इसके पहले 1 अप्रैल को जहां 5 लाख बोरी सरसों सप्लाई हुई थी, वहीं शनिवार को यह सप्लाई बढ़कर 7 लाख बोरी हो गई। इसके कारण सरसों की कीमत (Mustard Oil Price Today) में 25 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट हुई थी।
यूपी में 50 रुपए तक गिरे तेल के दाम
वहीं अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो मिली जानकारी के मुताबिक, 3 अप्रैल को यहां सरसों के तेल के भाव (Mustard Oil Price Today) 157 रुपये पर खुले। जबकि पिछले साल सरसों के दाम सर्वाधिक स्तर 210 रुपये तक पहुंच गया था। उस लिहाज से बात करें तो अभी सरसों के तेल के दामों में 50 रुपये से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले हफ्तों में भी खाने के तेल की कीमतों में गिरावट जारी रह सकती है।
सरसों समेत इन तेल की कीमतों में आया सुधार
गौरतलब है कि, सूत्रों के मुताबिक बीते दिन यानी शुक्रवार को विदेशी बाजारों के मजूबत होने से सोयाबीन डीगम और पामोलीन तेल कीमतें मजबूत हुईं। जबकि मांग में कमी होने से सीपीओ के भाव जस के तस बने रहे। वहीं घरेलू मांग कमजोर रहने से मूंगफली तेल तिलहन, सोयाबीन तिलहन, सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और बिनौला तेल के भाव भी अपनी पुरानी कीमत पर बंद हुए।
शुक्रवार को तेल-तिलहनों के ताजा भाव
सरसों कच्ची घानी- 2,405-2,505 रुपये प्रति टिन
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,900 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,650 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,450 रुपये प्रति क्विंटल
सीपीओ एक्स-कांडला- 13,840 रुपये प्रति क्विंटल
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,100 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,800 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन एक्स- कांडला- 14,550 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
सोयाबीन दाना – 7,725-7,775 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन लूज 7,425-7,525 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों तिलहन – 7,475-7,525 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली – 6,725 – 6,820 रुपये प्रति क्विन्टल
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,500 रुपये प्रति क्विन्टल
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,570 – 2,760 रुपये प्रति टिन
सरसों तेल दादरी- 14,900 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों पक्की घानी- 2,355-2,430 रुपये प्रति टिन