Mustard Oil Price

घर की रसाेई में खाद्य तेलों से बनने वाले पकवानों में कमी आने लगी है। हालांकि अब सरसों तेल के लिए लोगों को अपनी जेब ज्यादा ढ़ीली नहीं करनी पड़ेगी, सरसो तेल की कीमत में कमी देखने को मिल रही है। कुछ समय तक जो सरसों तेल 200 रूपये लीटर तक मिल रहा था, वो अब 165 रूपये पर आ गई है। दो महीने पहले सरसों तेल के भाव बढ़े हुए थे।

35 रुपये तक कम हो गई है कीमत

Mustard Oil Price: 35 रूपये कम हो गई है सरसों तेल की कीमत, जानिए क्या है अब नये दाम

कृषि उत्पादन बाजार समिति की ओर से जारी दरों पर गौर करें तो अलग-अलग ब्रांड के सरसों तेल की कीमतों में पिछले दिनों की अपेक्षा अब दस रूपये से लेकर 35 रुपये तक की कमी देखी जा रही है। जो सरसों तेल 200 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था, वह अब 160 रुपये हो गया है। वहीं 210 रूपये प्रति लीटर की दर पर बिकने वाले सरसों तेल की कीमतें वर्तमान में 165 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

कृषि उत्पादन बाजार समिति की ओर से जारी सरसों व रिफाइन तेल की कीमतें

Mustard Oil Price: 35 रूपये कम हो गई है सरसों तेल की कीमत, जानिए क्या है अब नये दाम

  • ईंजन सरसों तेल – 3200 रुपये प्रति 20 लीटर – 160 रुपये प्रति लीटर
  • हाथी सरसों तेल – 2468 रुपये प्रति 16 लीटर – 155 रुपये प्रति लीटर
  • सलोनी सरसों तेल – 2604 रुपये प्रति 16 लीटर – 162 रुपये प्रति लीटर
  • फार्च्यून सरसों तेल – 2540 रुपये प्रति 16 लीटर – 165 रुपये प्रति लीटर
  • रिफाइन फार्च्यून – 2470 रुपये प्रति 16 लीटर – 162 रुपये प्रति लीटर
  • रिफाइन महाकोश तेल – 1720 रुपये प्रति 12 लीटर – 152 रुपये प्रति लीटर
"