Onion Price: काबू में आई प्‍याज की कीमत, फुटकर में इतना हुआ मूल्‍य- अभी और ग‍िरेगा भाव

देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से जनता परेशान है। अब खाद्य पदार्थ भी आम आदमी को रुलाने लगे हैं। इससे घरेलू बजट भी बिगड़ गया है, लेकिन इस बिच प्याज ने राहत की खबर दी है। दिल्ली में थोक बाजार में प्याज 25 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है, जबकि इसकी खुदरा कीमत 30 से 35 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गई है। पिछले एक महीने में प्याज की कीमत काफी कम हुई है।

इतने रूपये में बिक रहा है 1 किलो प्याज

Onion Price: काबू में आई प्‍याज की कीमत, फुटकर में इतना हुआ मूल्‍य- अभी और ग‍िरेगा भाव

नवंबर से मई तक प्याज के दाम स्थिर थे। फुटकर बाजार में 18 से 20 रुपये किलो तक बिक रहा था, लेकिन जून में प्याज का भाव ऊपर चढऩे लगा और फुटकर बाजार में 50 रुपये किलो तक पहुंच गया। प्याज के दाम बढऩे की वजह बारिश को बताया गया। दरअसल बारिश की वजह से नासिक में प्याज की बहुत नुकसान पहुंचा था। वहां से जो माल आ रहा था, उसमें एक हिस्सा सड़ा निकल रहा था, इस वजह से कीमत बढ़ गई थी। हालांकि अब प्याज की कीमतों में काफी कमी आ गई है और दिल्ली में प्याज 25 से 30 रूपये किलो के दाम पर फूटकर में मिल रहे हैं।

इस वजह से महंगा हुआ था प्याज

Onion Price: काबू में आई प्‍याज की कीमत, फुटकर में इतना हुआ मूल्‍य- अभी और ग‍िरेगा भाव

दरअसल कुछ समय पहले महाराष्ट्र में बेमौसम बरसात हुई थी और ओले भी पड़े थे। इसकी वजह से प्याज की फसल को काफी नुकसान हुआ, जिसके कारण थोक मंडी में प्याज की आवक कम हो गई। इन सब कारकों से प्याज की कीमत बढ़ रही है। इतना ही नहीं, डीजल की कीमतें बढऩे से माल भाड़े में बढ़ोतरी हो गई है। इसकी वजह से तकरीबन हर वस्तु महंगी हो गई है।

खाने-पीने की चीजों से लेकर घर बनाने की निर्माण सामग्रियों की कीमतों में 15-20 फीसदी तक इजाफा हुआ है। आलू और प्याज के दामों में इजाफा होने का एक कारण डीजल का बढ़ा हुआ दाम भी है। इसकी कीमत उपभोक्ताओं को ही चुकानी पड़ रही है।

"