Onion Price: प्‍याज के मूल्‍य में फिर आई भारी ग‍िरावट, अब इस कारण कम हुआ भाव, जानिए क्या है नई कीमत

महाराष्ट्र के किसानों को किसान एक्सप्रेस भाने लगी है। अब वे प्याज सीधे पूर्वांचल की मंडियों में भेज रहे हैं। इससे जहां किसानों को लाभ मिल रहा है, वहीं व्यवसायियों को भी माल भाड़ा के मद में कम खर्च करना पड़ रहा है। सड़क मार्ग से प्याज मंगवाने पर प्रति क्विंटल 450 रुपये का खर्च आता है, वहीं किसान एक्सप्रेस से लागत सिर्फ 250 रुपये क्विंटल आ रहा है। माल भाड़ा कम होने से आम लोगों को भी सस्ता प्याज मिलना शुरू हो गया है। फुटकर बाजार में प्याज का दाम 30 रुपये से घटकर 25 रुपये हो गया है। प्‍याज की कीमतों के और घटना का अनुमान लगाया जा रहा है।

प्याज के दाम में प्रति क्विंटल दो सौ रुपये की आई कमी

Onion Price: प्‍याज के मूल्‍य में फिर आई भारी ग‍िरावट, अब इस कारण कम हुआ भाव, जानिए क्या है नई कीमत

गोरखपुर में प्याज की प्रतिदिन 100 से लेकर 120 टन की खपत है। स्थानीय मंडी में प्याज नासिक और मध्य प्रदेश के शाजापुर एवं इंदौर से आता है। डीजल के दाम में बढ़ोतरी का असर भी प्याज की कीमतों पर पड़ता है। किसान एक्सप्रेस चलने से व्यापारियों के साथ-साथ किसानों को फायदा हो रहा है। दरअसल किसान अपना उत्पाद स्थानीय मंडी में बेचते थे और फिर वहां से देश के अलग-अलग हिस्सों में प्याज भेजा जाता था। इससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता था। बड़े कारोबारी सस्ते में खरीदकर ऊंचे दामों पर प्याज बेचकर खूब मुनाफा कमाते हैं, लेकिन किसान एक्सप्रेस की वजह से किसान अपना माल सीधे मंडियों में बेच रहे हैं। दो दिन पहले किसान एक्सप्रेस से 238 टन प्याज गोरखपुर पहुंचा। ब्रोकर के माध्यम से किसानों ने प्याज भिजवाया था।

इसल‍िए कम हुआ भाव

Onion Price: प्‍याज के मूल्‍य में फिर आई भारी ग‍िरावट, अब इस कारण कम हुआ भाव, जानिए क्या है नई कीमत

सड़क मार्ग के मुकाबले किसान एक्सप्रेस से न सि‍र्फ प्याज जल्दी पहुंचा, बल्कि माल भाड़ा भी 45 फीसद तक कम लगा। थोक कारोबारी शमशाद अहमद ‘पप्पू’ ने बताया कि दाम बढ़ने की उम्मीद में किसानों ने बड़ी मात्रा में प्याज स्टाक कर रखा था, लेकिन दाम नहीं बढ़ा तो वे स्थानीय मंडी में माल न बेचकर सीधे अलग-अलग शहरों की मंडियों में बेच रहे हैं। किसान एक्सप्रेस उनके लिए मददगार साबित हो रहा है। इससे न सिर्फ किसानों को उनकी उपज का पूरा पैसा मिला, बल्कि माला भाड़ा कम होने से प्याज के दाम में प्रति क्विंटल दो रुपये की गिरावट आ गई। सोमवार को मंडी खुलने पर दाम और कम हो सकता है।

थोक मंडी में इतना है प्‍याज का मूल्‍य

Onion Price: प्‍याज के मूल्‍य में फिर आई भारी ग‍िरावट, अब इस कारण कम हुआ भाव, जानिए क्या है नई कीमत

थोक मंडी में नासिक का प्याज 1800 से 2000 रुपये क्विंटल बिक रहा है। दो दिन पहले तक 2000 से 2250 रुपये क्विंटल था। जबकि फुटकर बाजार में 30 से घटकर प्याज 25 रुपये आ गया है। मंडी में प्रतिदिन 100 से 120 टन प्याज की खपत है।

"