Onion Price: सरसों तेल के दाम में आई भारी गिरावट, अब जानिए क्या हैं प्याज के नये दाम

सरसों तेल के भाव में कमी आने के बाद अब प्याज का तेवर चढ़ने लगा है। अभी सरसों तेल की कीमत 155 से 180 रुपये प्रति लीटर उपलब्‍ध है। विभिन्‍न ब्रांड के अलग-अलग दाम हैं। हाल में सरसों तेल के मूल्‍य से 10 से 25 रुपये तक की कमी हुई है। वहीं, बीते एक सप्ताह में प्याज की खुदरा कीमतों में आठ से 10 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। सिल्क सिटी के खुदरा बाजार में रविवार को प्याज की कीमत 28 से 30 रुपये प्रति किलो रही। जबकि कुछ दिन पहले 20 से 22 रुपये प्रति किलो पर बिक रही थी।

सब्जी विक्रेताओं की मानें तो आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में और इजाफा होने की उम्मीद है। वहीं, आलू के दाम भी बढ़े हैं। 75 से 80 रुपये में पांच किलो मिलने वाला आलू की कीमत बढ़कर 95 से 100 रुपये पहुंच गया है। जबकि हरी सब्जियों के भाव पहले से ही बढ़े थे, लेकिन इनके कीमतों में फिर से इजाफा हो गया है। कल तक 30 से 35 रुपये मिलने वाला नेनुआ 45 से 50 हो गया है, वहीं कद्दू के भाव भी बढ़े हैं। एक पीस कद्दू 50 रुपये मिल रहे हैं। इसी तरह परवल के भाव में तेजी आई है।

Onion Price: सरसों तेल के दाम में आई भारी गिरावट, अब जानिए क्या हैं प्याज के नये दाम

बाजार की मानें तो पिछले दिनों आए दो चक्रवात तूफानों के कारण महाराष्ट्र में गोदाम में रखे प्याज पर बुरा असर हुआ है। अन्य राज्यों में भी खेतों में जो प्याज थी वह खराब हुई है। ऐसे में थोक मंडियों में ही प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं। पुराना बाजार में प्याज के थोक कारोबारी बबन गुप्ता ने बताया कि महाराष्ट्र और दक्षिण भारत से ही प्याज महंगी आ रही है। इस कारण से धनबाद में इसका असर देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़े: mustard oil price: सरसों तेल के दाम में आई भारी गिरावट, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 लीटर

कृषि बाजार समिति की और से जारी दर सूची 

सलोनी सरसों तेल –        2576 रुपये प्रति 16 लीटर        168 रुपये प्रति लीटर

फार्च्यून सरसों तेल –        2560 रुपये प्रति 16 लीटर         167 रुपये प्रति लीटर

रिफाइन फार्च्यून तेल–      2544 रुपये प्रति 16 लीटर         165 रुपये प्रति लीटर

रिफाइन महाकोश तेल-   1710 रुपये प्रति 12 लीटर          150 रुपये प्रति लीटर

Onion Price: सरसों तेल के दाम में आई भारी गिरावट, अब जानिए क्या हैं प्याज के नये दाम

छह जून को सब्जियों की कीमत (उल्टा पुल)

प्याज -28 से 30 रुपये किलो

आलू -18 से 20 रुपये किलो

टमाटर- 35 से 40 रुपये किलो

धनिया-250 से 300 रुपये किलो

हरी मिर्च- 130 से 150 रुपये किलो

फूलगोभी 60 रुपये पीस

"