Onion

बाजारों में सरसों तेल की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी के बाद चीनी के दाम में भी प्रति क्विंटल 200 रुपये का इजाफा हुआ है। चीनी की दर में यह इजाफा काफी लंबे अंतराल के बाद हुआ है। ऐसे में बाजार में चीनी से बनने वाले मिष्ठान की कीमतों में बढ़ोत्तरी के संकेत मिले हैं।

वर्ष 2020 के अंतिम माह से लेकर साल 2021 में लगे लाक डाउन से लेकर अब तक चीनी का भाव स्थिर रहा था। इधर कृषि उत्पादन बाजार समिति बरवाअड्डा की ओर से जो नई दर सूची जारी की गई है। उसमें थोक में चीनी की कीमतों में प्रति किलो दो रूपये का इजाफा हुआ है। बताते चलें कि पहले चीनी जहां 3800 रुपये प्रति क्विंटल थी, वहीं अब यह 4000 रुपये प्रति क्विंटल हो चुकी है। खुदरा बाजार में इसका असर देखा जा रहा है। 42 रूपये प्रति किलो की दर पर बिकने वाली चीनी अब 45 रुपये की दर पर बिक रही है। वहीं गांव के किराना दुकानों में तो चीनी को लेकर मन माफिक कीमत वसूल की जा रही है।

आटा और प्याज की कीमत में आई गिरावट

Onion Price: खुशखबरी! आटा के बाद अब प्याज की कीमत में भी आई भारी गिरावट, जानिए क्या हैं नये दाम

जिला के थोक मंडी में आटा और प्याज की कीमतों में कमी देखी जा रही है। आटा में जहां प्रति किलो एक रूपये की कमी आयी है, वहीं प्याज दो रूपये सस्ती हुई है। पहले आटा जहां 24 रुपये किलो था, वहीं अब यह 23 रुपये प्रति किलो है। इसी प्रकार से प्याज जहां 34 रूपये प्रति किलो थी, वहीं अब यह 22 रुपये प्रति किलो पर आ चुकी है।

खाद्यान्न – थोक भाव प्रति क्विंटल – खुदरा भाव प्रति किलो

Onion Price: खुशखबरी! आटा के बाद अब प्याज की कीमत में भी आई भारी गिरावट, जानिए क्या हैं नये दाम

चावल मंसूरी – 2400 रुपये – 29 रुपये

चावल मिनीकट – 3400 रुपये – 38 रुपये

चावल लालबाग – 9200 रुपये – 105 रुपये

चावल लक्ष्मीभोग – 4200 रुपये – 47 रुपये

आटा – 2000 रुपये – 24 रुपये

चीनी – 4000 रुपये – 42 रुपये

आलू – 1000 रुपये – 16 रुपये

प्याज – 1800 रुपये – 22 रुपये

"