बीते एक माह से सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वही लगातार 32 वे दिन भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम का असर घरेलू बाजार में देखने को मिलता है। भारतीय तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। 2 अक्टूबर को आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के भाव में बदलाव देखने को मिला था। जबकि अगस्त में पेट्रोल और इसके पहले जुलाई माह में डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई थी।
शहरों में ये रहे पेट्रोल डीजल के दाम
दिल्ली पेट्रोल 81.06 रुपये और डीज़ल 70.46 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई पेट्रोल के दाम 87.74 रुपये और डीज़ल 76.86 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता पेट्रोल 82.59 रुपये और डीज़ल 73.99 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई पेट्रोल 84.14 रुपये और डीज़ल के दाम 75.95 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा पेट्रोल 81.58 रुपये और डीज़ल 70.00 रुपये प्रति लीटर है।
जयपुर पेट्रोल 88.21 रुपये और डीज़ल 79.27 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ पेट्रोल 81.48 रुपये और डीज़ल 70.91 रुपये प्रति लीटर है। पटना पेट्रोल 83.73 रुपये और डीज़ल 76.10 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ पेट्रोल 77.99 रुपये और डीज़ल 70.17 रुपये प्रति लीटर है। बेंगलुरु पेट्रोल 83.69 रुपये और डीज़ल 74.63 रुपये प्रति लीटर है।
कच्चे तेल के भाव में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में गिरावट का रूख बना हुआ है। तेल के दाम में 5 महीने के निचले स्तर पर चल रहे हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते तेल के दाम में गिरावट का रूख बना हुआ है। कई यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते फिर से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है, जिससे तेल की खपत कम हो गई है।
एसएमएस के जरिए जाने पेट्रोल डीजल के भाव
पेट्रोल डीजल के दाम आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।