सरकारी तेल कम्पनियाँ ने रविवार को भी पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। यानि आज भी इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में कमजोरी बनी हुई है। लगातार 23 वे दिन डोमेस्टिक मार्केट में डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। पिछले एक महीने से पेट्रोल की कीमत एक जैसी ही बनी हुई है। 22 सितंबर को आखिरी बार पेट्रोल की कीमत में 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी। वही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जुड़ जाने के बाद तेल की कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।
शहर में पेट्रोल का भाव
25 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई फेरबदल नहीं है। कल पेट्रोल का भाव 81.06 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आज बिक रहा है। जबकि डीजल कल के दाम 70.46 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है। पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 76.86 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नंही हैं।
कल पेट्रोल का दाम 82.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 73.99 रुपये प्रति लीटर है। वही चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल का भाव 84.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 75.95 रुपये प्रति लीटर है। बेंगलुरु में भी पेट्रोल की कीमत 83.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 74.63 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़े: GOLD PRICE 24 OCTOBER : सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में आई तेजी, जानिए आज का भाव
SMS के जरिये जाने तेल की कीमत
प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोजाना का भाव आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं।