पिछले एक महीने से पेट्रोल डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम का असर घरेलू बाजार में देखने को मिलता है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। पिछले माह में शुरुआत से ही ईंधन के भाव में लोगों को राहत मिली हुई थी। वहीं सितंबर माह में एक दिन छोड़कर ईंधन की कीमतों में बदलाव देखने को मिला।
पेट्रोल और डीजल की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल का दाम 81.06 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 70.46 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपए प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपए प्रति लीटर रहा। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82.59 रुपए और डीजल 73.99 रुपए में है। वही चैन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपए प्रति लीटर में और डीजल का दाम 75.95 रुपए है।
रोजाना ऐसे तय होते है दाम
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम क्या हैं। इसी आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के भाव में बदलाव होता है। मानकों के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल भाव और डीजल भाव प्रतिदिन तय करती हैं। इंडियन ऑयल ,भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन कर जारी करती हैं।
पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल के भाव दोगुना तक बढ़ जाता है। राज्यों में अलग- अलग दाम हर राज्य पेट्रोल व डीजल पर अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (VAT) लगाते हैं। इस कारण उपभोक्ताओं के लिए राज्यों के हिसाब से डीजल और पेट्रोल की भाव बदल जाते हैं।
एसएमएस के जरिए जाने कीमत
पेट्रोल डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।