पिछले कई दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी के बाद आज दूसरे दिन सरकारी एल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.71 रुपये पर और डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। लगातार दाम में बढ़ोत्तरी के चलते कई शहरों में पेट्रोल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर के ऊपर चला गया। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है।
महानगरों में ये रहेंगे भाव
दिल्ली में पेट्रोल 83.71 रुपये और डीज़ल 73.87 रुपये में मिलेगा। मुंबई में पेट्रोल के भाव 90.34 रुपये और डीज़ल 80.51 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 85.19 रुपये और डीज़ल 77.44 रुपये में बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 86.51 रुपये और डीज़ल के दाम 79.21 रुपये प्रति लीटर है।
नोएडा में पेट्रोल 83.67 रुपये और डीज़ल 74.29 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 83.59 रुपये और डीज़ल 74.21 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 86.25 रुपये और डीज़ल 79.04 रुपये में बिक रहा है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 80.59 रुपये और डीज़ल 73.61 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा।
ऐसे जान सकते हैं पेट्रोल-डीजल की कीमत
SMS के जरिए भी आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के भाव प्रतिदिन चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
ऐसे बढ़ते हैं तेल के दाम
तेल के भाव में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का भाव लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी तरह से टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।