Pluses Price: दाल की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या हैं अब सरसों तेल और दाल की कीमतें

एक बार फिर से दाल और खाद्य तेल महंगे हुए हैं। राजधानी में खुदरा में अरहर दाल की कीमत 115 रुपये प्रति किलो है। वहीं मसूर दाल 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। चना दाल की कीमत पिछले माह 70 से 75 रुपये प्रति किलो थी, वह बढ़कर 85 रुपये हो गई है। वहीं सरसों और रिफाइन तेलों की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। सरसों तेल के कई बड़े ब्रांड ने अपने उत्पाद की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इंजन ब्रांड का सरसों तेल जहां 195 रुपये लीटर मिल रहा है वहीं सलोनी, हाथी आदि ब्रांड प्रति लीटर 189 रुपये में।

रिफाइन तेलों की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। रांची के कोकर स्थित प्रसाद मार्ट के अनुसार, जुलाई में सरसों तेल की कीमत 200 प्रति लीटर से कुछ ही नीचे थी। फिर अगस्त में कीमत घटी। बड़े ब्रांड के सरसों तेल की कीमत 155 से 160 तक आ गई थी। लेकिन सितंबर के पहले सप्ताह से ही सरसों तेल की कीमत बढ़ने लगी। अभी इसमें कमी आने की संभावना नहीं दिख रही।

दरअसल, पिछले एक वर्ष की बात करें तो खाद्य सामग्री की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि देखने को मिली है। इससे मध्यवर्गीय परिवार का किचन का बजट पूरी तरह से खराब हो गया है। एफएमसीजी उद्योग से जुड़े राहुल अग्रवाल बताते हैं कि ट्रांसपोर्टिंग का किराया काफी बढ़ा है। इसके साथ ही कंपनियों ने अपने इनपुट कास्ट बढ़ने के कारण दाम में वृद्धि की है। अगर कच्चे माल की कीमत बढ़ेगी तो कंपनियों द्वारा माल का दाम बढ़ाना मजबूरी हो जाता है।

खाद्य 22 सितंबर 2020 22 सितंबर 2021(रुपये प्रति किलो)

आटा एमपी 26 – 32

चावल(लख्खी भोग) 41- 45

चावल(अरवा कतरनी) 29 – 32

चावल(लो) 26 – 30

चना दाल 70 – 84

अरहर दाल 90 – 115

मसूर दाल 72 -100

मूंग दाल 95 -100

चीनी 40 – 42

चना 60 -72

चूड़ा 40 -50

"