Onion-Potato

मानसून की झमाझम बारिश का असर अब धरातल पर देखने को मिल रहा है। इसका असर सब्जियों पर पड़ने लगा है। हिसार में टमाटर का भाव 70 रुपये किलो तक पहुंच गया है। हालांकि टमाटर का थोक का रेट 60 रुपये किलो है। खास बात यह है कि यही टमाटर मई में 10 रुपये किलो तक बिका मगर अब हिमाचल का टमाटर मंडी में आ रहा है। इतना ही नहीं, प्याज के भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है। नासिक में बारिश के कारण कम प्याज हिसार मंडी तक आ रहा है।

कोरोना कम होने की वजह से घटी कीमत

Potato And Onion Price: आलू की कीमतों में आई भारी गिरावट के बाद, जानिए क्या है प्याज की कीमत

एक सब्जी व फल विक्रेता ने बताया कि कोरोना के समय इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फलों की डिमांड बढ़ गई थी। मगर अब कोरोना के केस हम होने से इन फलों की डिमांड भी कम हो गई है। दो महीने पहले जो मौसंबी 100 रुपये किलो तक बिका वह अब 30 रुपये किलो तक है। इसी तरह किवी 100 रुपये पीस के हिसाब से बिकी थी यही किवी अब 30 से 50 रुपये पीस के हिसाब से बिक रही है। वहीं नीबूं जो 10 रुपये पीस या 100 रुपये किलो तक बिकता था वह अब 60 रुपये किलो तक बिक रहा है।

अब ये हैं सब्जियों और फलों की कीमत

Potato And Onion Price: आलू की कीमतों में आई भारी गिरावट के बाद, जानिए क्या है प्याज की कीमत

फलों की कीमत

मौसंबी 40 से 50

किवी 30 से 50 – एक पीस

सेब 200 रुपये

अनार 150 रुपये

केला 50 से 60

चीकू 150 रुपये किलो

सब्जियों की कीमत

टमाटर 60 से 70 रुपये

आलू 20 से 30 रुपये

प्याज 35 से 40

भिंडी 50 से 60 रुपये

तोरी 40 से 50

अरबी 30 रुपये

खीरे 50 से 60 रुपये

"