Gold Price: 50 हजार से नीचे पहुंचा सोना, दिवाली तक आसमान छुएगी कीमत

कोविड -19 के चलते आये दिन सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार -चढाव नजर आ रहा है। गुरूवार को देश भर के सर्राफा बाजारों में सोने के भाव में गिरावट दर्ज़ की गई है। साथ ही चांदी की कीमत में 2,000 रुपये की कमी आयी है। सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 679 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर खुला। वहीं 757 रुपये गिरकर 50,287 रुपये पर बंद हुआ। आज चांदी के रेट में सुबह 2,011 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई और चांदी का हाजिर भाव 59,021 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। चांदी की कीमत में भी 2,011 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज़ की गई है। चांदी का हाजिर भाव 59,021 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। फिलहाल अगले कुछ दिन में गोल्ड के दाम में तेजी की उम्मीद है। ऐसे में खरीदारी का यही उचित समय होगा।

देशभर में सोने चांदी का भाव

Gold Price: 50 हजार से नीचे पहुंचा सोना, दिवाली तक आसमान छुएगी कीमत

देशभर में IBJA द्वारा जारी किए गए भाव हर जगह सर्वमान्य है। फिलहाल इस वेबसाइट पर दिए गए कीमती में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय IBJA के भाव को बताया जा सकता हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का आज का भाव लेकर इसका औसत भाव बताता है। सोने-चांदी का आज का भाव या ये कह सकते है कि हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी भाव में थोड़ा सा अंतर होता है।

Gold Price: 50 हजार से नीचे पहुंचा सोना, दिवाली तक आसमान छुएगी कीमत

बुधवार को एक सप्ताह के निचले स्तर मतलब 1,874.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। यूएस गोल्ड फ्यूचर 1.4 फीसदी कम हो कर 1882.90 डॉलर प्रति औंस पर कम हो गया। उम्मीद है कि आगे आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दामों में उछाल आ सकता है। वही दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड आधारित ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिग 0.32 फीसदी घट कर 1,271.52 टन पर पहुंच गई। 7 अक्टूबर को धातु का भाव (रुपये/10 ग्राम) और 6 अक्टूबर को भाव (रुपये/10 ग्राम) रहा।

"